Getting your Trinity Audio player ready... |
नई दिल्ली। बिहार के पटना में वंदे भारत ट्रेन समेत कई ट्रेनों को बम से उड़ाने की धमकी दिए जाने के बाद हडक़ंप मच गया है। दरअसल पटना के राजेन्द्र नगर टर्मिनल के स्टेशन प्रबंधक के नाम से डाक द्वारा अज्ञात शख्स ने धमकी भरा खत भेजा है। आरोपी ने रेलवे से डेढ़ करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की है और फिरौती न देने की पर उसने ट्रेनों को उड़ाने की धमकी दी। यह खत मिलने के बाद रेलवे प्रशासन में हडक़ंप मच गया। आनन-फानन में जीआरपी और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने इस मामले में कामता नाम के व्यक्ति को हिरासत ले लिया। सूत्रों के मुताबिक कामता ने कपिलदेव नामक व्यक्ति को फंसाने के मकसद से यह धमकी भरा खत भेजा था। कामता और कपिल देव के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा है। कामता का कई अन्य लोगों से भी जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। उस वक्त विवाद के दौरान कदमकुआ थाना की पुलिस ने उसे जेल भी भेजा था।