Breaking News

इस पूर्णिमा पर बन रहा है ये शुभ संयोग

Getting your Trinity Audio player ready...

नई दिल्ली. श्रावण के महीने का हर दिन अपने आप में खास होता है. इसे सावन भी कहते हैं. इसलिए, इसे सावन पूर्णिमा भी कहा जाता है. इस साल श्रावण पूर्णिमा 11 अगस्त, गुरुवार को है. इस दिन देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार भी धूम-धाम से मनाया जाएगा. शास्त्रों के अनुसार, सावन में पडऩे वाली पूर्णिमा साल की अन्य पूर्णिमा तिथियों में सबसे अधिक फलदाई मानी गई है. माना जाता है कि सावन पूर्णिमा पर शुभ मुहूर्त में पवित्र नदी में स्नान, और नई जनेऊ धारण करने का विधान है.

इस दिन ब्राह्मण श्रावणी पर्व भी मनाते हैं. इस दिन तर्पण करने से पितर प्रसन्न हो जाते हैं. श्रावण पूर्णिमा पर पवित्र नदी में स्नान करने से जाने-अनजाने में हुए पापों खत्म हो जाते हैं. तो, चलिए आपको बताते हैं कि इस दिन कौन-से शुभ योग बन रहे हैं.

श्रावण पूर्णिमा 2022 शुभ योग

सावन की पूर्णिमा पर रवि, आयुष्मान और सौभाग्य योग का अद्भुत संयोग बन रहा है. जो इस दिन के धार्मिक महत्व में वृद्धि कर रहे हैं.

रवि योग – 05.56 एम – 06.53 एम (11 अगस्त 2022)

सौभाग्य योग – 11 अगस्त, 03.32 पीएम – 12 अगस्त 11.34 पीएम

आयुष्मान योग – 10 अगस्त, 07.36 पीएम- 11 अगस्त 03.32 पीएम

श्रावण पूर्णिमा 2022 महत्व

श्रावण पूर्णिमा के दिन सुबह-सुबह श्रावणी पर्व मनाया जाता है. इस दिन ब्राह्मण अपने पुराने यज्ञोपवीत यानि कि जनेऊ को बदलते हैं. वे श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर नए जनेऊ धारण करते हैं. ये काम सुबह में किया जाता है. ऐसे में सुबह आयुष्मान योग में श्रावणी पर्व मनाया जाएगा.

Check Also

मां चन्द्रिका देवी मंदिर में पर्यटक सुविधाओं के अलावा मल्टीलेबल पार्किग का होगा निर्माण

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसरी न्यूज)ः लखनऊ के बख्शी तालाब स्थित मां …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *