Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ। राजधानी के वजीरगंज थाना क्षेत्र के रकाबगंज पुल के पास अपने हमराहियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे चौकी इंचार्ज पाण्डेय गंज अरविंद कुमार ने एक ऐसे शातिर वाहन चोर को दबोचा, जो मोटरसाइकिल में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर सड़क पर धड़ल्ले से घूम रहा था। पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार चौकी इंचार्ज पाण्डेय गंज जब रूटीन वाहन चेंकिग कर रहे थे, तो एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका, उसकी गाड़ी का नम्बर महाराष्ट्र का था, पुलिस को शक होने पर ई वाहन एप से जब गाड़ी के नम्बर और चेचिस नम्बर को क्रास चेक किया था, गाड़ी पर लिखा नम्बर फर्जी पाया गया। पुलिस उस व्यक्ति को थाने लाकर जब गहन पूछताछ कि तो पता चला गाड़ी चोरी की है और उस पर लिखा नम्बर भी फर्जी है। गिरप्तार अभियुक्त ने पुलिस को पुछताछ मे अपना नाम रेहान अहमद, निवासी 46 मोती तालाब मालेगांव जिला नासिक महाराष्ट्र बताया। वह राजधानी के सआदतगंज थाना क्षेत्र में रह रहा था। चौकी इंचार्ज पाण्डेय गंज अरविंद कुमार ने अभियुक्त को गिरप्तार कर जेल भेज दिया है, उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल व एक मोबाइल फोन बरामद किया है।