Breaking News

योग पर आधारित प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने जीते पुरस्कार

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः दसवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर केन्द्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, लखनऊ द्वारा अंतराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन केन्द्रीय विद्यालय, गोमती नगर, लखनऊ के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एस.के. अग्रवाल, प्रधानाचार्य, केन्द्रीय विद्यालय, गोमती नगर, लखनऊ ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए बताया कि भारतीय योग पाँच हजार वर्षों से भी अधिक पुराना है व विश्व को दिया गया एक अमूल्य तोहफा है। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री ने योग दिवस को पूरी दुनिया में मनाने के लिए प्रेरित किया है, योग करने से तन के साथ मन भी स्वस्थ्य रहता है, यदि प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में योग को अपना ले तो काफी रोगों से मुक्ति मिल सकती है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप विजय कुमार अपर महानिदेशक ने कहा की योग जीवन का सबसे बढ़िया और अच्छा साधन है जो निःशुल्क हम सभी के स्वास्थ्य को बनाये रखता है, हम सभी को नियमित योग करना चाहिए और प्रधानमंत्री के इस अभियान को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। इस अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो के निदेशक मनोज कुमार वर्मा ने बताया की आज का दिन हर एक के जीवन में सुधार लाने की शुरुआत का दिन है यदि नियमित योगाभ्यास किया जाय तो हर रोगों से मुक्ति मिल सकती है। प्रधानमंत्री की भी सोच है कि योग को सभी के जीवन में अपनाकर देश को निरोग व रोगमुक्त रखा जाये। योग को विश्व पटल पर जो ख्याति प्राप्त हुई है वह सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री के प्रयासों का परिणाम है। केन्द्रीय संचार ब्यूरो द्वारा आयोजित योग सत्र में विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों और विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को योग प्रशिक्षक सुश्री सुशीला पाण्डेय द्वारा योग के विभिन्न आसनों के बारे में बताने के साथ साथ योगाभ्यास भी कराया, जिसमें अनुलोम-विलोम, कपालभाँति, प्राणायाम, सूर्य नमस्कार व शवासन इत्यादि प्रमुख आसन रहे। कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जय सिंह ने सभी अतिथियों व् योग प्रेमियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन दिया और कहा कि नियमित योगाभ्यास करने से ही शरीर व मन को निरोग रखा जा सकता है। हर बीमारी से बचा जा सकता है। इस कार्यक्रम में योग पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और विजयी प्रतिभागियों और विद्यार्थियों को विभाग की तरफ से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लक्ष्मण शर्मा, प्रेम सिंह नेगी, राम कुमार, जितेंद्र पाल, दीप चंद्र, अरुण शर्मा, धर्मेन्द्र प्रधान, विपिन कुमार सहित सैंकड़ों आमजन व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Check Also

डॉक्टरों ने की हड़ताल- पीजीआई, केजीएमयू, क्वीन मैरी, आरएमएल अस्पतालों की चिकित्सीय सेवाएं चरमरायी

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः  कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *