| Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ,(मॉडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ःयूपी एसटीएफ ने थाना परसपुर जनपद गोण्डा में धोखाधड़ी के मामले मे 50 हजार के इनामी अभियुक्त मदन गुप्ता को जनपद महोबा से गिरफ्तार किया। जिसके पास से मोबाइल, लाइसेंसी रिवाल्वर सहित कई कागज बरामद हुए। एसटीएफ के सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी को सूचना मिली मदन गुप्ता हरिपालपुर कस्बा होते हुए रात में किसी से मिलने जाने वाला है। एसटीएफ टीम द्वारा उस स्थान पर पहुंचकर अभियुक्त को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार अभियुक्त मदन गुप्ता ने पूछताछ पर बताया कि वर्ष 2021 में अपने साथी चंदन दीक्षित के साथ मौरंग व बालू खनन का पट्टा दिलाने व एग्रीमेंट के नाम पर सुनील कुमार द्विवेदी निवासी गोण्डा से करनैल बाजार में मुलाकात कर 50 लाख लिया। फिर हम लोग सुनील कुमार द्विवेदी को खनन का पट्टा व एग्रीमेंट का फर्ज़ी पेपर तैयार करके दे दिये। सुनील कुमार द्विवेदी द्वारा थाना परसपुर गोण्डा में इसी प्रकरण में मुकदमा दर्ज कराया था। अमित तिवारी पर प्रतापगढ़,उन्नाव, बाराबंकी और लखनऊ मे पांच मुकदमे दर्ज है।
Modern Bureaucracy