Breaking News

खेलों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की याद समेटे विदा हुआ संस्कृति सुरभि महोत्सव

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः लखनऊ विश्वविद्यालय के नवीन परिसर में पांच दिनों से चल रहे खेलों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उत्सव संस्कृति सुरभि बीते दिनों समाप्त हो गया। महोत्सव में कला, संस्कृति, खेल कूद प्रतियोगिता जैसी कई यादों को अपने में समेटा, वहीं छात्रों ने भी इस तरह की गतिविधियों को खूब सराहा।
संस्कृति सुरभि एक मल्टी यूनिवर्सिटी कम्पटीशन फेस्ट है जिसका आयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स एवं कल्चरल कमेटी के द्वारा किया जाता है। इस बार संस्कृति सुरभि का तेरहवां संस्करण द्वितीय परिसर निदेशक प्रो०बी०डी० सिंह,स्पोर्ट्स इंचार्ज डॉ०अनुराग श्रीवास्तव, अपरकुलनुशासक प्रो०मोहम्मद अहमद खान के सहयोग से कमेटी के डायरेक्टर प्रो०सतीश पांडेय के नेतृत्व में आयोजित कराया गया। संस्कृति सुरभि के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि लखनऊ के एम०एल०सी० पवन सिंह चैहान एवं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० आलोक कुमार राय उपस्थित रहे एव विजेताओ को अपने कर-कमलों से पुरस्कृत करके उन्हे सम्मानित किया। संस्कृति सुरभि के इस संस्करण की मिस संस्कृति सुरभि का खिताब सिटी ला कालेज की आदीश्री मिश्रा एवं मिस्टर संस्कृति सुरभि का खिताब आई०एम०एस० लखनऊ विश्वविद्यालय के अंश शर्मा ने जीता। वही जोड़ी नम्बर वन के विजेता समृद्धि श्रीवास्तव एवं विशाल ठाकुर रहे जो कि शिया पीजी कालेज के छात्र हैं। कमेटी के अध्यक्ष डॉ उग्रसेन वर्मा ने बताया कि यह खेलों एव सांस्कृतिक कार्यक्रमों का विराट उत्सव था। इस महाकुंभ में में 70 से अधिक प्रतिस्पर्धाओं में प्रदेश के एव लखनऊ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध चारो जिले लखनऊ,सीतापुर, बाराबंकी, एव रायबरेली से लभगभ 52 विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों एव कालेजो के सैंतालीस सौ बच्चो ने प्रतिभाग लिया जिसमे से ग्यारह सौ सैंतालिस मेडल वितरित किये गए एवं 500 से अधिक मोमेंटो एव ट्राफियां देकर विजेताओं को सम्मानित किया गया। उन्होंने ये भी बताया कि कार्यक्रम के समापन दिवस के अवसर पर लगभग 17 हजार से अधिक दर्शक विश्वविद्यालय के क्रीड़ास्थल में मौजूद थे जो अपने आप मे ही संस्कृति सुरभि के सफल होने का गौरव-गान करते हैं। डॉ० वर्मा ने अंत मे उन सारे समिति के सदस्यों के प्रयास की सराहना की जिन्होंने अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए महोत्सव को कामयाब कराया।

Check Also

डॉक्टरों ने की हड़ताल- पीजीआई, केजीएमयू, क्वीन मैरी, आरएमएल अस्पतालों की चिकित्सीय सेवाएं चरमरायी

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः  कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *