Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः लखनऊ में मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद की खुशी उस समय दोगुनी हो गयी जब विभिन्न राजनैतिक दलों ने बड़े नेताओं ईदगाह पहुंचकर अपने अपने तरीके से ईद की मुबारकबाद दी। ईद के मौके पर लखनऊ स्थित ऐशबाग ईदगाह पहुंच कर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, भाजपा सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी, व कंाग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और सपा से लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी रविदास मल्होत्रा ने ईद की मुबाराबाद दी।
इस मौके पर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि मुस्लिम भाई बहनों की प्रगति के लिए हमारी सरकार बहुत काम कर रही है। प्रदेश सरकार मुस्लिम समाज का हक दिलाने के लिए काम कर रही है। वहीं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा पूरे देशवासियों को ईद की तहे दिल से मुबारकबाद। दानिश आजाद ने कहा कि मोदी सरकार और योगी सरकार ने हमेशा ईमानदारी से हमारे समाज को आगे बढ़ाने का काम किया है। वहीं इस मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा हमारे देश की मिली जुली संस्कृति जहां हम लोग मिलजुल कर त्यौहार मनाते हैं। हम सब मिलकर एक दूसरे के साथ रह कर खुशी बांटते हैं। अखिलेश ने कहा कि हमारी मिली जुली संस्कृति गंगा जमुना संस्कृति जो आपस में भाईचारा बढती है। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर देश को और खुशहाली के रास्ते पर ले जाने का काम करेंगे।
वहीं दूसरी ओर ईद के अवसर पर ईदगाह, टीले वाली मस्जिद, बड़ा इमामबाड़ा सहित अन्य मस्जिदों पर नमाज अदा की गयी। ईदगाह मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर नमाज पढकर मुल्क की तरक्की और अमन की दुआ मांगी। ऐशबाग क्षेत्र के ईदगाह में कमेटी की ओर से नमाज अदा करने के लिए खास इंतजाम किये गये थे। सुबह के वक्त ईदगाह पहुंचकर हजारों लोगों ने नमाज अदा की। एक दूसरे के गले लग कर ईद की बधाई दी। ईद के इस त्योहार में जहां बडे बुजुगों द्वारा नमाज अदा की वहीं छोटे बच्चे भी रंग बिरंगे कपड़ों में खुशी में चहकते दिखाई दिये। ईद के मौके पर पुलिस और प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद दिखा।