Breaking News

आतंकी आतिफ और फैसल को एनआईए कोर्ट ने दोषी ठहराया, आतंकी पर 11 सितंबर को आएगा फैसला

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ। कानपुर के रिटायर्ड टीचर के हाथ में बंधे कलावा से हिंदू पहचान देखकर करके हत्या करने के आरोपी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के सदस्य आतिफ़ मुजफ्फर और मोहम्मद फ़ैसल को एटीएस/एनआईए के विशेष न्यायाधीश दिनेश कुमार मिश्रा ने दोषी ठहराया है। कोर्ट ने आरोपियों को सजा सुनाने के लिए 11 सितंबर की तारीख़ तय करते हुए आरोपियों को जेल से तलब किया है। कोर्ट ने एनआईए की जांच में पाया कि यह आतंकी भारत की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा को ख़तरा पहुंचाने, काफिऱों को जान से मारने की जंग छेड़ चुके थे।
एनआईए की चार्जशीट में बताया गया जब कानपुर के चकेरी के रहने वाले फ़ैसल को गिरफ़्तार किया तो उसने बड़े खुलासे किए। फ़ैसल ने बताया की जहां आतिफ़ मुजफ्फर और सैफ़ुल्लाह उसके मोहल्ले के ही रहने वाले है। फ़ैसल ने इस साजिश का खुलासा करते हुए बताया था कि वो सभी लोग आईएसआईएस की तंजीम से बहुत प्रभावित थे और सभी ने जाजमऊ टीले पर दीन और इस्लाम के लिए कुछ करने और जेहाद करने की क़सम ली थी। इन कट्टरपंथियों ने ख़लीफ़ा की क़सम भी ली थी कि ये सभी ख़लीफ़ा के हुक्म की तामील करेंगे। ये सारे कट्टरपंथी इस बात पर विश्वास करते थे कि ख़लीफ़ा की दिखाई राह पर चलकर उन्हें जन्नत मिलेगी।
कानपुर के चकेरी थाने में 24 अक्तूबर 2016 को दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज कराकर बताया गया था कि वादी के पिता रमेश बाबू शुक्ल स्वामी आत्मा प्रकाश ब्रह्मचारी जूनियर हाई स्कूल में 30 सालों से टीचर है। कहा गया कि 24 अक्तूबर 2016 को वादी के पिता रमेश बाबू स्कूल से वापस आ रहे थे तभी किसी ने उन्हें गोली मार दी। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहां उनकी मौत हो गई।
7 मार्च 2017 को एटीएस सूचना मिली कि उज्जैन ट्रेन ब्लास्ट की साजिश में शामिल रहा इस्लामिक स्टेट का आतंकी काकोरी रोड के पास एक मकान में रह रहा है। सूचना पर एटीएस और पुलिस ने दबिश दिया। जहां मुठभेड़ के बाद आतंकी सैफुल्लाह मारा गया। इस दौरान एटीएस को सैफुल्लाह के घर से काफी मात्रा में हथियार,गोला बारूद के साथ ही आपत्तिजनक समान मिला था। जिस पर मामले की विवेचना एनआईए को सौंप दी गई थी। विवेचना के दौरान एनआईए को पता चला कि सैफुल्लाह के घर से जो हथियार बरामद हुए थे। उनका प्रयोग कानपुर के शिक्षक की हत्या समेत अन्य अपराध में भी हुआ है।

Check Also

म्ंात्री ने दिये कान्हा गोशालाओं में गोवंशों के संरक्षण में कमियों को तत्काल दूर करने के निर्देश

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *