Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)। गोरखपुर दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो पूनम टंडन ने आज गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। विवि में कुलपति का चार्ज लेने के बाद मुख्यमंत्री से यह पहली मुलाकात थी। इस दौरान कुलपति प्रो0 टंडन ने गोरखपुर विवि के शैक्षिक रोडमैप व गोरखपुर विवि को राष्ट्रीय पटल पर एक अलग पहचान देने के लिए मुख्यमंत्री से चर्चा की। उन्होंने विवि के अनेक मुद्दों पर विस्तार से मुख्यमंत्री को अवगत कराया, मुख्यमंत्री ने भी उनकी बात को गंभीरता से सुना। कुलपति ने मुख्यमंत्री से गोरखपुर विश्वविद्यालय में शैक्षणिक एवं गुणवत्तापूर्ण शोध को आगे बढ़ाने के लिए वातावरण बनाने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की। प्रो टंडन ने मुख्यमंत्री के समक्ष गोरखपुर विश्वविद्यालय को नई उचाईयों पर ले जाने के लिए अपने विचारों तथा प्राथमिकताओं को प्रस्तुत किया। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी सरकार की तरफ से विश्वविद्यालय के विकास में पूरा सहयोग देने की बात कही।
गोरखपुर विवि की कार्यप्रणाली होगी पूरी तरह पारदर्शी
गोरखपुर विवि में कुलपति के पद का दायित्व ग्रहण करने के बाद कुलपति प्रो पूनम टंडन ने बीते दिनों जानकारी दी थी कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट को उपयोागी बनाया जाएगा। उनकी कोशिश होगी कि विश्वविद्यालय कैंपस तथा 300 से ज्यादा महाविद्यालयों में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों को सभी सूचनाएं आसानी से उपलब्ध हो। कुलपति ने कहा कि समय पर परीक्षा तथा परिणाम प्रमुख प्राथमिकता होगी। कोशिश होगी कि विद्यार्थी को इधर-उधर भटकना नही पड़ेगा। कुलपति ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय में इंटर्नशिप की स्कीम विभिन्न विभागों जैसे मीडिया आफिस, लाइब्रेरी आदि में लागू की जाएगी। इसमें पेड और अनपेड दोनों प्रकार की इंटर्नशिप हो सके।