Breaking News

यूपी में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को मिली नयी तारीख

Getting your Trinity Audio player ready...

अब 13 नवंबर की जगह, 20 नवंबर को होगी वोटिंग

लखनऊ,(मॉडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख बदल दी गई है। अब 13 की बजाय 20 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को ही आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चुनाव आयोग ने कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान की वजह से तारीख में बदलाव का यह फैसला लिया है। ज्ञात हो कि यूपी में फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। इसमें कानपुर की सीसामऊ सीट को छोड़कर अन्य सभी सीटें विधायकों के सांसद बन जाने की वजह से खाली हुई हैं। वहीं सीसामऊ से इरफान सोलंकी के सजायाफ्ता हो जाने की वजह से इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट को लेकर अभी तक कोई भी ऐलान नहीं हुआ है। इससे पहले 13 नवंबर की तारीख को वोटिंग कराए जाने का ऐलान हुआ था। लेकिन 20 दिन बाद तारीख में बदलाव कर दिया गया है। दरअसल पिछले महीने 15 अक्टूबर की तारीख को चुनाव आयोग ने 9 विधानसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान किया था। 13 नवंबर को वोटिंग की तारीख दिए जाने के बाद राजनैतिक दलों ने गंगा स्नान की वजह से मतदान की तारीख में बदलाव की अपील की गई थी। राजनीतिक दलों का तर्क था कि यूपी में कार्तिक पूर्णिमा के स्नान पर्व और पूजा का धार्मिक महत्व है। 15 नवंबर को गंगा स्नान है जिसमें और बड़ी संख्या में लोग स्नान और पूजा करने के लिए एक दो दिन पहले से ही जाने वहां जाने का प्लान करते हैं, जिससे यह लोग मतदान से वंचित रह सकते हैं। दरअसल आगामी 2027 में प्रस्तावित यूपी के विधानसभा चुनाव के लगभग सवा दो साल पहले होने वाले इस उपचुनाव को सियासी दलों द्वारा इसे सत्ता के सेमीफाइनल के तौर पर देख रहे हैं। उपचुनाव वाली सीटें वेस्ट, सेंट्रल, अवध, पूर्वांचल सहित प्रदेश के लगभग हर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं। इसलिए इन सीटों के नतीजे सियासी दलों के भविष्य का दर्पण हो सकती हैं।
वहीं उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव की तारीखों में बदलाव के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति गर्मा गई है। समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग के इस निर्णय को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। समाजवादी पार्टी नेता और मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव ने इस मसले पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि कहीं न कहीं हलचल मची हुई है। डिपंल यादव ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वहां हम कुछ सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। उनमें हम जो अच्छा काम कर रहे हैं। उसे देखते हुए कहीं न कहीं कुछ तालमेल बैठाकर तारीख बदली गई है। डिंपल यादव के बयान से साफ जाहिर होता है कि समाजवादी पार्टी को यूपी तक समेट कर रखने की रणनीति के तहत चुनावी तारीखों में बदलाव किया गया है। यूपी में चुनाव तारीखों में बदलाव से सपा के शीर्ष दोनों नेता दोनों प्रदेशों में एक साथ फोकस नहीं कर पाएंगे। सपा सांसद का बयान कुछ इसी ओर इशारा कर रह है। वहीं इस मुदद्े पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे. उनके इस पोस्ट को सीएम योगी आदित्यनाथ के बंटेंगे तो कटेंगे के जवाब के रूप में देखा जा रहा है।

 

Check Also

सर्वाेदय विद्यालयों की तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः किसी भी प्रतिभाशाली छात्र-छात्रा के आगे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *