Breaking News

भूजल सप्ताह में जल संरक्षण का दिया गया संदेश

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः आम जनमानस को भूजल के महत्व के प्रति जागरूक करने तथा जल संरक्षण एवं जल सम्वर्धन के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रदेश के समस्त जनपदों में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज 16 से 22 जुलाई, के मध्य ‘‘जल संरक्षण का करो प्रयास-जल ही है जीवन की आस’’ थीम के साथ भूजल सप्ताह आरम्भ किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जल शक्ति मंत्री, स्वतंत्र देव सिंह लखनऊ स्थित सामाजिक परिवर्तन प्रतीक स्थल चैराहा से किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में विभिन्न स्कूल व कालेज के छात्र-छात्राओं, शिक्षक, अभिभावक, जल संरक्षण एवं संचयन के क्षेत्र में कार्य कर रहे गैर सरकारी संगठनों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर पर मंत्री द्वारा ’’जल के लिए चल’’ विषय पर आधारित स्कूली छात्र-छात्राओं की रैली का हरी-झंड़ी दिखा कर रवाना किया गया। विशेष आमंत्री पद्मश्री उमाशंकर पाण्डेय जी के नेतृत्व में अटल भूजल योजना के आच्छादित विकास खण्डों में जल कोष यात्रा को भी मंत्री द्वारा आरम्भ कर जनपद महोबा के लिये रवाना किया गया।

जल कोष यात्रा के द्वारा आज से 10 सितम्बर, के मध्य जनपद महोबा, हमीरपुर, चित्रकूट, बाँदा, झांसी, ललितपुर, मेरठ, बागपत, शामली एवं मुजफ्फरनगर के 26 विकास खण्डों में ग्राम पंचायत स्तर पर जल चैपाल का आयोजन कर भूजल प्रबंधन विधाओं, भूजल स्रोतों की सुरक्षा, संरक्षण एवं जल के दुरूपयोग को रोकने के उपायों से जन समुदाय को जागरूक किया जायेगा। भूजल सप्ताह के उद्घाटन समारोह में सिटी मान्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड शाखा के छात्र-छात्राओं द्वारा जल संरक्षण पर आधारित भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यक्रम में जल के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे वाॅटर एड संस्था द्वारा ’’रहिमन पानी राखिये..’’ पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर मदद एजूकेशनल एण्ड वेेलफेयर सोसाईटी द्वारा भी जल संरक्षण विषय पर लोकमय नाट्य प्रस्तुति दी गयी जो आमजन के लिए जल की सुनियोजित जल उपयोग एवं प्रकृति द्वारा उपलब्ध कराए गए जल की बचत के महत्व का संदेश प्रसारित करती है। जल शक्ति मंत्री, ने अपने सम्बोधन के माध्यम से जल संरक्षण एवं संचयन की उपयोगिता पर चर्चा करते हुए प्रदेश के प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया कि उनके मार्गदर्शन में ’’हर घर को जल’’ एवं ’’हर खेत को पानी’’ की परिकल्पना साकार हो रही है। सरकार का यह भी प्रयास है कि भूजल संसाधनों का विवेकपूर्ण उपयोग किया जाय, इसका नियोजित प्रबन्धन किया जाय तथा भूजल जल संरक्षण के विधाओं का बेहतर अंगीकरण सुनिश्चित किया जाय। जल शक्ति मंत्री ने भूजल सप्ताह के उद्घाटन समारोह में उपस्थित सभी स्कूल-कालेज के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, जल के क्षेत्र में अग्रणी कार्य कर रहे गैर सरकारी संगठनों एवं भूगर्भ जल विभाग द्वारा किए जा रहे सार्थक प्रयासों की सराहना की और इस अभियान की निरन्तरता बनाए रखने का निर्देश दिया गया। भूजल सप्ताह के उद्घाटन समारोह में राजेश कुमार प्रजापति, निदेशक, भूगर्भ जल विभाग, उ0प्र0 द्वारा जल शक्ति मंत्री पद्मश्री उमा शंकर पाण्डेय एवं अन्य मंचासीन महानुभावों, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधिगण, स्कूल-कालेज के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगणों का आभार व्यक्त करते हुए उनकी गरिमामयी उपस्थिति एवं भूजल के संरक्षण एवं संचयन के क्षेत्र में किए जा रहे सराहनीय कार्यों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Check Also

NAAC से A++ प्राप्त करने वाला उत्तर प्रदेश का पहला चिकित्सा संस्थान बना एसजीपीजीआई

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ःसंजय गाँधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *