Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः बहुजन समाज पार्टी (बी.एस.पी.) की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व सांसद सुश्री मायावती देश में 18वीं लोकसभा के लिए हो रहे आमचुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में देश भर में की जाने वाली जनसभाओं के क्रम में कल दिनांक 10 मई को उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर जिला में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बहन मायावती की यह चुनावी जनसभा कानपुर नगर ज़िला के ग्राम मगरसा-रमईपुर स्थित मैदान में आयोजित की गयी है। उल्लेखनीय है कि देश में ’बहुजन हिताय व बहुजन सुखाय’ के व्यापक हित व कल्याण के मद्देनजर ही बी.एस.पी., इस लोकसभा आमचुनाव में किसी भी, पार्टी अथवा गठबन्धन आदि से कोई तालमेल या समझौता किये बिना ही पूरे देश में अपनी पार्टी के लोगों के ही तन, मन, धन के बल पर पूरी तैयारी व दमदारी के साथ अकेले यह संसदीय आमचुनाव लड़ रही है।