Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ। संगीत नाटक अकादमी की बाल्मीकि रंगशाला में चर्चा के लिए परेशान रहने वाली चाची पर एक हास्य नाटक ‘चर्चा चाची के चर्चे’ का मंचन किया गया। जिसमें एक पान की दुकान चलाने वाली चाची ने प्रसिद्धि पाने के लिए झूठ का रास्ता चुना, जिसमें बाद में लेडी सिंघम उनकी पोल खोल देती है।
संगीत नाटक अकादमी की बाल्मीकि रंगशाला में बीते दिनों सामाजिक संस्था प्रयास वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य एवं डिजिटल कॉपियर्स के विशेष सहयोग से हास्य नाटक ‘चर्चा चाची के चर्चे’ का मंचन किया गया। नाटक के कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से दर्शकों का मनोरंजन किया व दर्शकों का दिल भी जीता। इस अवसर पर मुख्य अतिथि लौटन राम निषाद ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूवात की। प्रयास वेलफेयर सोसाइटी एवं डिजिटल कॉपियर्स की ओर से मुख्य अतिथि को मोहम्मद वसीम ‘मुन्ना’ द्वारा प्रतीक चिन्ह व शॉल देकर सम्मान किया गया। इसके साथ ही राकेश पाण्डेय द्वारा नाटक के निदेशक तमाल बोस एवं संस्था के अध्यक्ष बाल गोविन्द शुक्ला द्वारा नाटक के सह-निर्देशक दबीर सिद्दीकी का शॉल पहनाकर स्वागत किया गया। प्रयास वेलफेयर सोसाइटी ओर से मंचित नाटक चर्चा के लिए परेशान चाची की ऊहापोह पर मुख्यरूप से आधारित था। जिसमें पान की दुकान चलाने वाली चर्चा चाची ने झूठ का सहारा लेकर प्रसिद्धि पाने का रास्ता चुना, बाद मे लेडी सिंघम चर्चा चाची का पोल खोल देती हैं। नाटक में अंशिका गौतम, अनामिका सिंह, शिवराम, सनी मौर्य आदि के दमदार अभिनय ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।