Breaking News

यूफ्लेक्स कंपनी पर आईटी की रेड, देश में 64 ठिकानों पर चल रही छापेमारी

Getting your Trinity Audio player ready...

नोएडा। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने यूफ्लेक्स कंपनी के ठिकानों पर रेड की गई है। कंपनी के देश भर में 64 ठिकानों और नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 20 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। ये सर्च नोएडा यूनिट की है। बताया गया कि कंपनी की ओर से टैक्स चोरी और अनआकाउंटेंट ट्रांजैक्शन की जानकारी मिली है। जिसके बाद पहले सर्वे किया गया। काफी दिनों से कंपनी के ऐकाउन्टस पर नजर रखी जा रही थी। जिसके बाद अब सर्च चलाया जा रहा है। कंपनी पैकेजिंग और कंटेनर का काम करती है। ये पान मसाला के पैकेट बनाती है।
सूत्रों के मुताबिक देश भर में यूफ्लेक्स ग्रुप के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। सुबह करीब पांच बजे नोएडा के सेक्टर-4 स्थित यूफ्लेक्स के आफिस में रेड की गई। इस दौरान पांच टीमें यहां सर्च कर रही है। अकाउंट सेक्शन के लोगों को बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है। उनके मोबाइल और लैपटॉप से इन्फॉर्मेशन व अकाउंट ट्रांजैक्शन की डिटेल निकाली जा रही है। बताया गया कि लेन देन में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है।
यूफ्लेक्स ग्रुप के देश भर के 64 ठिकानों पर एक साथ सुबह पांच बजे सर्च की गई है। जिसमें दिल्ली, गुजरात, एमपी, तमिलनाडु सहित अन्य लोकेशन है। नोएडा में 20 स्थानों पर सर्च की जा रही है।
यूफ्लेक्स लिमिटेड (द्घद्यद्ग&) कंटेनरों और पैकेजिंग क्षेत्र की कंपनी है। सूत्रों के मुताबिक कंपनी का कुल मूल्यांकन (मार्केट वैल्यू) 3,509 करोड़ है। कंपनी की स्थापना वर्ष 1988 में की गई थी। कंपनी द्वारा प्रदान की गई रिपोर्ट के अनुसार अंतिम वर्ष की कुल आय 4,152.359 करोड़ रुपए रही तथा कुल बिक्री 4,069.711 करोड़ रुपए रही । कंपनी का शुद्ध लाभ 143.266 करोड़ रुपए रहा।

Check Also

समाज के अंतिम व्यक्ति तक त्वरित न्याय पहुंचाने में फोरेंसिक साइंस का विशेष महत्व-अवनीश अवस्थी

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)। कानून को बनाए रखने में फॉरेंसिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *