Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि संकाय में स्थापित विधिक सहायता केंद्र द्वारा दीक्षांत समारोह सप्ताह के उपलक्ष्य में विधि संकाय के डीन, प्रो. (डॉ.) बी.डी. सिंह, विधिक सहायता केंद्र के अध्यक्ष डॉ. अभिषेक कुमार तिवारी के नेतृत्व में एक व्याख्यान आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन ज्यूरिस हॉल, विधि संकाय, लखनऊ विश्वविद्यालय में हुआ। जिसमें आईपीएस शिवानी तिवारी द्वारा कानून प्रवर्तन और मानवाधिकारों के अन्तर्सम्बन्ध पर ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिया गया। विधिक सहायता केंद्र सभी के लिए न्याय तक समान पहुँच प्रदान करने के उद्देश्य से काम करता है।
कृपया खबर से संबधित वीडियो भी देखे
कार्यक्रम की शुरुआत विधिक सहायता केंद्र के अध्यक्ष प्रो. डॉ. अभिषेक कुमार तिवारी के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया, कार्यक्रम में आईपीएस अधिकारी शिवानी तिवारी ने अपनी आईपीएस अधिकारी बनने की यात्रा को बताते हुए कानून प्रवर्तन और मानवाधिकारों के बीच के संबंधों की व्यापक जानकारी दी। उनके द्वारा सार्वजनिक सुरक्षा बनाए रखने के साथ मानवाधिकारों को बनाए रखने की जटिलताओं पर प्रकाश डाला गया। कार्यकम के दौरान, सामाजिक व्यवस्था बनाए रखने और सभी व्यक्तियों के मौलिक अधिकारों और सम्मान को बनाए रखने के बीच नाजुक संतुलन पर चर्चा की गई, जिसमें उन्होंने अपने व्यक्तिगत अनुभवों को साझा किया तथा अपनी बातों को स्पष्ट करने के लिए उनका उदाहरण दिया। सत्र के अंत में विधिक सहायता केन्द्र की सह-अध्यक्ष डॉ. भावना सिंह ने सभी अतिथियों तथा उपस्थित छात्रों का आभार व्यक्त किया तथा सफल सत्र का समापन किया। कार्यक्रम में प्रोबोनो क्लब के अध्यक्ष (डॉ.) आलोक कुमार यादव, (डॉ.) चंद्रसेन प्रताप सिंह तथा अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।