Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ/गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गोण्डा जिले के थाना इटियाथोक क्षेत्र के अन्तर्गत पुलिस ने मोटरसाईकिल लूट की घटना का खुलासा करते हुये 2 शातिर लूटेरों को गिरप्तार करने में सफलता पायी है, लूटेरों के पास से चोरी की मोटरसाईकिल व अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है। उधर जिले की साइब क्राइम टीम ने साइबर फ्रॉड करने वाले गैंग के 5 अपराधियों को दबोचा है, उनके पास से पुलिस को 369 मोबाइल फोन बरामद किया है। थाना इटियाथोक क्षेत्र के अन्तर्गत हुई पुलिस ने मोटरसाईकिल लूट का खुलासा किया है, प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती 17 जुलाई को संतोष कुमार मौर्य निवासी थाना धानेपुर अपने रिश्तेदार के यहंा निमत्रंण में जा रहे थे, तभी मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात बदमाश ने उन्हें ग्राम खरिहा चौराहे के पास से उनकी मोटर साइकिल और नगदी लूट कर फरार हो गये। वादी ने इस संबध में संबधित थाने मंे मुकद्मा पंजीकृत करवाया था। इस संबधस में पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर द्वारा घटना को संज्ञान में लेकर क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में टीमें लगाकर आरोपी अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश थानाध्यक्ष इटियाथोक व प्रभारी एसओजी को दिए थे। जिसमें बीती रात परासिया बहोरीपुर कब्रिस्तान के पास पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गयी मोटरसाईकिल, एक अन्य चोरी की मोटरसाईकिल व अवैध तमंचा कारतूस बरामद कर लिया गया। पुलिस से बचने के लिए बदमाशों ने गोली भी चलायी जिसमें पुलिस की ओर से जवाबी कार्यवाही में चली गोली से एक बदमाश घायल हो गया, पुलिस ने घायल बदमाश का जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार करवाया, पकड़े गये बदमाशो का नाम अजय ओझा और विनय ओझा बताया जा रहा है। बदमाशों के पास से पुलिस को लूट की एक मोटरसाइकिल व एक चोरी की अपाचे मोटसाइकिल सहित अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस व खोखा बरामद किया है। गिरप्तार बदमाशांे का गोण्डा सहित अन्य जिलों के थानों में मुकद्मा दर्ज है।
उधर जिले की पुलिस ने साइबर फ्राड को अंजाम देने वाले गिरोह को दबोचा है। इनके पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में मोबाइल फोन बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक साइबर सेल व थाना को0 देहात की संयुक्त टीम द्वारा साइबर अपराध में सहयोग करने वाले गिरोह के 5 सदस्यों- मो0 फिजूल शेख,सफीरूल शेख,जब्बार उल मेला, हबीबुल शेख व विकास उर्फ गयासुद्दीन को गिरफ्तार कर उनके कब्जे व निशानदेही से चोरी व छिनैती के 369 अदद एण्ड्राएड, मल्टीमीडिया, की-पैड फोन व टेबलेट विभिन्न कम्पनियों के बरामद किये गये हैं। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग सस्ते दाम पर लोगो से चोरी के व पुराने मोबाइल खरीदते हैं और यहाँ उसके पार्ट्स अलग कर पश्चिम बंगाल ले जाकर पुनः असेम्बल कर महंगे दामो मे बेचते है वहाँ पर जो लोग खरीदते हैं वह अपना नाम पता नही बताते हैं परन्तु वह लोग इन मोबाइलों का पुनः उपयोग कर कॉल कर व भिन्न-भिन्न तरीको से लोगों के बैंक डिटेल की जानकारी करके उनके साथ धोखाधड़ी करते हैं।