Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)। गोरखपुर दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित 42वा दीक्षांत समारोह के अवसर पर प्रदेश की राज्यपाल व कुलाधिपति श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने उपाधि और पदक प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज सभी युवा हमारे भारत के मार्गदर्शक हैं। इतिहास के प्रत्येक काल खंड में समाज के सशक्तिकरण में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन सदा युवा शक्ति करती रही है। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति के रूप में हमारी बेटियां भी हर क्षेत्र में बुलंदियों छू रही है। नारी शक्ति ने हमेशा राष्ट्र शक्ति को जागृत किया है। कुलाधिपति ने कहा कि गोरखपुर विश्वविद्यालय ने नैक मूल्यांकन के 3.78 सीजीपीए के साथ ए डबल प्लस ग्रेड प्राप्त करके देश का सम्मान बढ़ाया है।
दीक्षांत समारोह के अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि इस मूल्यांकन के बाद पहली बार परिसर में मेरा आगमन हुआ है अतः ए प्लस प्लस ग्रेड के लिए विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों, पुरातन छात्र-छात्राओं के साथ ही विश्वविद्यालय के कुलपति तथा पूर्व कुलपति को भी हार्दिक बधाई देती हूं। ए डबल प्लस ग्रेड होने के बाद संतोष नहीं करना है, अभी आपको और आगे जाना है क्योंकि आज की जो युवा पीढ़ी है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सभी यूनिवर्सिटी एनआईआरएफ रैंकिंग के लिए तैयारी कर रही हैं। इसी तरह क्यूएस रैंकिंग के लिए, एशिया रैंकिंग के लिए, वर्ल्ड रैंकिंग के लिए भी हमें प्रयास करना है। आप जहां भी जाए एमओयू साइन करें और उनके साथ मिलकर चर्चा करें यह नई-नई सिलेबस और रोजगारपरक कोर्सेस को शामिल करे। दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने कहा कि नेपाल बॉर्डर हमारे नजदीक है उनके साथ भी एमओयू साइन करके आपको वर्ल्ड रैंकिंग में रैंक लाने का प्रयास करना पड़ेगा। उन्होने कहा कि हमने पिछले 5 साल से यह ट्रेंड देखा है की सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल महिलाओं को मिलता रहा है आज भी वही हुआ मुझे तो लगता था कुछ तो परिवर्तन आएगा लेकिन आजकल महिलाओं की ही बोल बाला है। उन्होंने कहा कि नारी सशक्तिकरण तो हो रहा है नर सशक्तिकरण कब होगा। अब देखिए इस स्टेज पर तीन महिलाएं ही है, कोई पुरुष नहीं है। गोल्ड मेडल में भी सभी बेटियां…..तो चिंता तो होती है। उन्होंने कहा कि आपके लिए भी ये गर्व की बात है कि इसरो द्वारा भेजा गया चंद्रयान आदित्य एल 1 के टेलिस्कोप तैयार करने मे आपके विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र दुर्गेश त्रिपाठी और डॉक्टर वागीस मिश्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत देशभर में अमृत कलश यात्रा की जा रही है देश के गांव-गांव से कलश में मिट्टी लेकर यह कलश यात्रा 12 अक्टूबर को दिल्ली पहुंचेगी। नई दिल्ली मे राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास मे शहीद हुए जवानों के लिए शहीद अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा जो एक भारत श्रेष्ठ भारत का प्रतीक होगा। मैं चाहूंगी कि आपका विश्वविद्यालय भी इस योगदान में सहयोग करें। यपाल ने कहा कि देश और दुनिया के सामने मौजूद चुनौतियों के समाधान के लिए युवाओं को कुछ नया करना चाहिए। विगत 9 सितंबर को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जी-20 सम्मेलन की अध्यक्षता की गई। यह सम्मेलन दुनिया के सक्षम, विकसित देश भारत में हुआ जिससे दुनिया के सामने भारत की मजबूत छवि स्थापित हुई तथा इससे विश्व में भारत की छवि बदलेगी। कार्यक्रम की शुरुआत में दीक्षा भवन के सामने स्थित कुलाधिपति वाटिका में महामहिम ने विलुप्त होते पनियाला का पौध रोपण भी किया।
दीक्षांत समारोह में महामहिम कुलाधिपति द्वारा शैक्षणिक सत्र 2022-23 के स्नातक के मेधावियों को कुल 32 स्वर्ण पदक प्रदान किये गए। महामहिम के हाथों पदक पाकर मेधावियों के चेहरे खिल उठे। वहीं इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने सभी पदक धारको को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नकारात्मकता से बचें और हमेशा सकारात्मक रहते हुए सभी जिम्मेदारियों को निभाने का प्रण ले। हर व्यक्ति में कुछ न कुछ विशेषताएं अवश्य होती है जिससे वह समाज मे सकारात्मक बदलाव ला सकता है। आप उस विशेषता को पहचाने। उन्होंने महामहिम कुलाधिपति को महिला सशक्तिकरण की प्रतीक बताया तथा उनके महिलाओं और बच्चों के लिए किए जाने वाले प्रयासों से सीख लेने की बात कही। महामहिम का मार्गदर्शन बेसिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा को कैसे बेहतर बनाया जाए मिलता रहा है।
अंतरराष्ट्रीय शिक्षा का हब बनेगा गोरखपुर विवि
इस अवसर पर कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि विश्वविद्यालय ने NAAC मूल्यांकन में A++ ग्रेडिंग हासिल किया है। विश्वविद्यालय अब NIRF सहित अन्य रैंकिंग में उच्च स्थान प्राप्त करने की तैयारी कर रहा है। विश्वविद्यालय परंपरागत विषयो में हमेशा से ही अग्रणी रहा है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में रोजगारपरक पाठ्यक्रम, ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग कोर्सेज शुरू किया जायेगा। उन्होंने कहा की विश्विद्यालय की आवश्यकताओं और चुनौतियों से परिचित है जिनसे निपटने के लिए पूर्ण प्रयास करेंगी। विश्वविद्यालय में शैक्षणिक व रचनात्मक माहौल प्रदान कर उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाना है। नेपाल सहित अन्य निकटवर्ती देशों से विद्यार्थियों को भी आकर्षित कर गोरखपुर को अंतरराष्ट्रीय शिक्षा के केंद्र के रूप मे विकसित करना है।
बच्चों को भेंट की स्कूल किट
महामहिम कुलाधिपति ने परिषदीय विद्यालय के 30 बच्चों को स्कूल किट भेंट की। छात्रा अविका विश्वकर्मा ने महामहिम को उनकी कलाकृति दिखा कर मनमोह लिया। महामहिम से इस छात्रा की सभी कलाकृतियों को सभी को दिखाया तथा अपना ऑटोग्राफ भी दिया।
पुस्तकों का हुआ विमोचन
इस अवसर पर न्यूजलेटर तथा डॉ प्रीति गुप्ता तथा डॉ तूलिका मिश्रा की पुस्तकों का विमोचन किया गया। न्यूजलेटर के संपादक प्रो अवनीश राय रहे। महामहिम ने विश्वविद्यालय के नए अत्याधुनिक फिटनेस सेंट्रर का ऑनलाइन लोकार्पण भी किया। कुलसचिव प्रो शांतनु रस्तोगी ने दीक्षा कार्यक्रम का संचालन किया। तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ तूलिका मिश्रा ने किया।