Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ, गोण्डा। गोण्डा पुलिस ने फर्जी जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है और उनके पास बड़ी मात्रा में ऐसे सामान बरामद किया है जिसका इस्तेमाल यह गिरोह फर्जी प्रमाण पत्र बनाने के लिए करता था। फिलहाल अभी इस मामले में पुलिस की जांच जारी है कि इस गिरोह ने अब तक कितने फर्जी प्रमाण पत्र बनाए हैं और किन-किन लोगों के लिए बनाए हैं और उनका कहां पर इस्तेमाल किया गया है।
पुलिस के मुताबिक बीते चार अगस्त को मुख्य चिकित्साधिकारी महिला चिकित्सालय ने पुलिस में यह शिकायत दर्ज कराई कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों की ओर से सरकारी/अधिकृत सीआरएस पोर्टल से मिलता-जुलता फर्जी पोर्टल बनाकर कूटरचित ढंग से जन्मप्रमाण पत्र तैयार किया जा रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी महिला चिकित्सालय की शिकायत पर थाना कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने घटना को संज्ञान में लेकर शीघ्र ही घटना के अनावरण के लिए अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के नेतृत्व में टीमें गठित कर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में थाना कोतवाली नगर व साइबर/सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम लगातार इस गैंग के खिलाफ इन्वस्टीगेशन कर रही थी। जिसके बाद पुलिस ने फर्जी जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले गैंग के 3 सदस्यो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6 लैपटाप, 1 स्कैनर, 3 प्रिन्टर, 5 एंड्रायड मोबाइल, 4 कीपैड मोबाइल, 20 आधार कार्ड, 1 फिंगर प्रिंट स्कैनर, 1 कैमरा व मुहर आदि बरामद किया है। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया गया कि फर्जी वेबसाइड के माध्यम से जन्म-मृत्यु प्रमाण बनाने का कार्य हम लोगो पिछले एक वर्ष से विभिन्न राज्यों में भी अपने डोमेन/वेबसाइड का प्रचार-प्रसार कर रिटेलर बनाकर किया जा रहा है।
पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों के अन्तर्राज्यीय लिंकेज की जानकारी प्राप्त कर सम्बन्धित राज्यों/जिलों से भी कार्रवाई कराने कराने के लिए सम्पर्क स्थापित किया जा रहा हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में रोहित कुमार (रोहित लोकवाणी केन्द्र संचालक) पुत्र घनश्याम नि. भिटौरा मनकापुर थाना मनकापुर जनपद गोण्डा, हालपता रोहित लोकवाणी केन्द्र स्टेशन रोड मेन बाजार मनकापुर गोण्डा, कृष्ण कुमार कनौजिया पुत्र रामनाथ निवासी हथिनास थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती, अभय श्रीवास्तव (सीएससी जिला प्रबन्धक) पुत्र विजय कुमार श्रीवास्तव नि. फलाहारी बाबा आईटीआई रोड गायत्रीपुरम थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा। स्थायी पता ग्राम चकरौर पोस्ट पाण्डेय चैरा थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा हैं। इस गैंग का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम में पंकज कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, संतोष कुमार सिंह प्रभारी साइबर/सर्विलांस सेल, निरीक्षक अनन्त कुमार सिंह थाना कोतवाली नगर, निरीक्षक अनिल कुमार मिश्रा थाना कोतवाली नगर, उपनिरीक्षक भानुप्रताप सिंह, हेड कांस्टेबिल राजू सिंह सर्विलांस सेल, कास्टेबिल हरिओम टण्डन साइबर सेल गोण्डा, कास्टेबिल अमित यादव सर्विलांस सेल, कास्टेबिल अरविन्द यादव सर्विलांस सेल, कास्टेबिल हृदय नारायण दीक्षित सर्विलांस सेल और कास्टेबिल अमितेश सिंह सर्विलांस सेल शामिल रहे।