Tuesday , April 22 2025
Breaking News

स्वतंत्रता दिवस पर वन विभाग करेगा अमृत वन की स्थापना

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ। वन विभाग द्वारा आगामी 8 अगस्त से 15 अगस्त तक हरिशंकरी सप्ताह मनाया जायेगा। इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अमृत वन की स्थापना भी की जायेगी, जिसमें 5 करोड़ पौधों का रोपण किया जायेगा। अमृत वन की स्थापना के लिए 43003 स्थल चयनित किये जा चुके हैं।
प्रदेश के वन राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) अरूण कुमार सक्सेना वन मुख्यालय पर हरिशंकरी सप्ताह एवं अमृत वन की स्थापना की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को झण्डारोहण और राष्ट्रगान के बाद समस्त ग्राम पंचायतों में आजादी के अमृत महोत्सव के लिए चयनित स्थलों पर वृक्षारोपण किया जाये। उन्होेंने कहा कि प्रत्येक ग्राम सभा व शहरी निकाय में अमृत वन की स्थापना करायी जानी है। अमृत वन में 75 स्थानीय प्रजातियों के पौधों का रोपण किया जायेगा, जिसमें पीपल, पाकड़, नीम, बेल, आंवला, आम, कटहल एवं सहजन के पौधों के रोपण को वरीयता दी जाये। वन मंत्री ने निर्देश दिए कि अमृत वन के स्थापना के लिए स्वतंत्रता संग्राम की घटनाओं व सेनानियों से संबंधित स्थलों एवं अमृत सरोवर के आस पास पौधरोपण को विशेष प्रमुखता दी जाये। प्रत्येक विधानसभा में भव्य कार्यक्रम का आयोजन कराया जाये। इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि स्क्ूली बच्चों एवं स्काउट गाइड के विद्यार्थियों को खासतौर से आमंत्रित किया जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश के समस्त चिड़ियाघरों में स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान पेंटिंग, निबंधलेखन, स्लोगन लेखन, प्रभात फेरियों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाये। साथ ही साथ प्रदेश में स्थित वन विभाग के समस्त कार्यालयों में आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था की जाये।
वन मंत्री ने कहा कि 08 से 15 अगस्त के मध्य प्रत्येक मण्डल मुख्यालय पर हरिशंकरी के पौधों का रोपण किया जाना है। इस कार्यक्रम में सरकारी, गैरसरकारी संस्थायें, लोकभारती, रोटरी क्लब आदि की सहभागिता प्रमुखता से सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि हरिशंकरी रोपण सप्ताह की सुगम आयोजन के लिए वन विभाग द्वारा समस्त मण्डल मुख्यालयों पर स्थानीय सामाजिक संगठनों के साथ बैठक कर समय से आवश्यक तैयारियां पूर्ण करा ली जाये। उन्होंने यह भी कहा कि हरिशंकरी पौधों की जियोटैगिंग के लिए हरीतिमा वन मोबाइल एप्लीकेशन को अपडेट रखा जाये। बैठक में अपर मुख्य सचिव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मनोज सिंह एवं वरिष्ठ विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

 

Check Also

एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी को किया गिरफ्तार

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(मॉडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ःयूपी एसटीएफ ने थाना परसपुर जनपद गोण्डा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *