Breaking News

जी 20 पर हुआ वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)। 63 यूपी बीएन एनसीसी, लखनऊ विश्वविद्यालय ने जी20 पर एक कार्यक्रम और वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि 63 यूपी बीएन एनसीसी के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल राकेश तिवारी थे। कार्यक्रम का समन्वयन मेजर किरण लता डंगवाल और मेजर आर.के. शुक्ला ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत एक उभरते वैश्विक नेत्रत्त्व के रूप में भारत विषय पर केंद्रित एक वाद-विवाद प्रतियोगिता के साथ हुई। प्रतिभागियों ने इस धारणा के पक्ष और विपक्ष दोनों में अपने दृष्टिकोण प्रस्तुत किये। वाद-विवाद प्रतियोगिता के पश्चात, मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल राकेश तिवारी ने कैडेटों को संबोधित किया, और सार्वजनिक रूप से बोलने की उनकी आशंकाओं को दूर करने और आत्मविश्वास बनाने के लिए प्रेरणा दी। उन्होंने प्रतिभागियों के तर्कों का व्यावहारिक खंडन भी किया और उन्हें एक वैश्विक नेता के रूप में भारत की क्षमता के विषय में बताया। विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए, जिसमें जूनियर अंडर ऑफिसर अनुज कुमार चैहान ने पहला स्थान, सीएसएम प्रशांत पांडे ने दूसरा और कैडेट रिया गोस्वामी ने तीसरा स्थान हासिल किया। ये सम्मान मुख्य अतिथि और एसोसिएट एनसीसी अधिकारियों द्वारा प्रदान किये गये। कार्यक्रम का समापन मेजर किरण लता डंगवाल के प्रेरक भाषण के साथ हुआ, जिसमें कैडेटों से वैश्विक नेतृत्व की दिशा में भारत की यात्रा में सहयोग करने और योगदान देने का आग्रह किया गया। पूरे आयोजन का समन्वय जूनियर अंडर ऑफिसर ऋषभ पांडे और सार्जेंट नारायणी श्रीवास्तव ने की। उन्होंने बताया कि ग्रुप ऑफ ट्वेंटी (जी 20) अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए मंच के रूप में कार्य करता है। 1999 में स्थापित, शिखर सम्मेलन का प्राथमिक उद्देश्य वैश्विक आर्थिक सहयोग और विकास से संबंधित नीतिगत मामलों पर विचार-विमर्श करना है, इस प्रकार विश्वव्यापी ढांचे को आकार देने और मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है।

Check Also

दीपावली पर 26 लाख से अधिक दीप होंगे प्रज्ज्वलित

लखनऊ,(मॉडर्न ब्यूरोक्र्रेसी न्यूज)ः उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग अयोध्या में दीपोत्सव-2025 की तैयारियों में जुटा है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *