Breaking News

भाजपा मुख्यालाय पर होगी सीपी जोशी की ताजपोशी

Getting your Trinity Audio player ready...

जयपुर। राजस्थान बीजेपी के लिए आज बड़ा दिन है जहां चुनावों से महज 8 महीने पहले नियुक्त किए गए नए प्रदेश मुखिया आज संगठन की कमान संभालेंगे। चित्तौडग़ढ़ सांसद सीपी जोशी पदभार ग्रहण करने के लिए दिल्ली से सोमवार को समर्थकों के एक बड़े काफिले के साथ रवाना हुए जहां जयपुर के रास्ते में उनका कई जगह पर भव्य स्वागत किया गया। वहीं जोशी के काफिले के साथ बीजेपी के सांसद राज्यवर्धन राठौड़, पीपी चौधरी, बाबा बालकनाथ और कैलाश चौधरी चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि बीजेपी मुख्यालय पर जोशी का 12।30 बजे भव्य स्वागत किया जाएगा जहां पूजा अर्चना के बाद वह कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे। इसके साथ ही बीजेपी के निवर्तमान अध्यक्ष सतीश पूनिया जोशी को अध्यक्ष पद का चार्ज सौंपेंगे।
वहीं राजस्थान बीजेपी मुख्यालय पर कार्यक्रम को लेकर लगे पोस्टरों की भी खासी चर्चा हो रही है जहां पोस्टरों से सतीश पूनिया गायब हो गए हैं। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पोस्टरों में दिखाई दे रही है। बता दें कि जोशी की ताजपोशी से पहले रविवार को रात में ही बीजेपी मुख्यालय के बाहर नए पोस्टर लगा दिए गए थे जिनमें पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ सीपी जोशी और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की फोटो है।
मालूम हो कि राजस्थान में सतीश पूनिया के अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी मुख्यालय पर किसी भी कार्यक्रम के दौरान लगने वाले होर्डिंग्स से वसुंधरा राजे की फोटो नदारद दिखाई देती थी। वहीं इस साल की शुरूआत में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के राजस्थान दौरे पर राजे की बीजेपी के पोस्टरों में वापसी हुई थी। राजे के पोस्टरों में वापसी के साथ सियासी हल्कों में कई तरह की चर्चाएं हुई थी।
वहीं अब पिछले 3 साल से बीजेपी मुख्यालय पर लगे पोस्टरों में बरकरार रहने वाले सतीश पूनिया की फोटो हटा दी गई है लेकिन राजे की फोटो अभी भी बरकरार रखी गई है। जानकारों का कहना है कि राजे को जल्द ही राजस्थान में चुनावों को लेकर कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।

 

Check Also

परिवहन निगम में 05 हजार संविदा महिला परिचालकों की होगी भर्ती

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(मॉडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः मुख्यमंत्री के निर्देश पर उत्तर प्रदेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *