Getting your Trinity Audio player ready... |
मुंबई। मुंबई में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. नए मामलों की संख्या 42 प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में मुंबई में 1765 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. इस वर्ष 25 जनवरी के बाद मुंबई में यह संख्या सबसे अधिक है. पूरे महाराष्ट्र की बात करें तो बीते 24 घंटे के दौरान 2701 मामले सामने आए हैं. बीते चार माह के दौरान यह सबसे बड़ी संख्या है. इस तरह पूरे महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,701 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 1,327 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस से एक भी मृत्यु दर्ज नहीं की गई. अब राज्य में कुल सक्रिय मामले बढक़र 9,806 हो चुके हैं.
मुंबई में कोरोना वायरस के 1036 नए मामले सामने आए थे। वहीं पूरे देश में कुल 4217 कोरोना के नए मामले मिले थे. चौंकाने वाली बात है कि मुंबई और आसपास के क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की दर आसमान छूने की ओर है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र के पालघर जिले में कोरोना के मामले में मई के अंतिम सप्ताह की तुलना में 350 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. बीते सप्ताह के मुकाबले थाने में 192 प्रतिशत की और मुंबई में कोरोना के मामले में 136 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.