Breaking News

सीएम ने किया मीरजापुर में 765 करोड़ की 127 परियोजनाओं का लोकापर्ण व शिलान्यास

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूराक्रेसी न्यूज)ः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि आप सभी ने विगत 10 वर्षों में बदलते हुए भारत को तथा विगत साढ़े 07 वर्षों में बदलते हुए उत्तर प्रदेश को देखा है। हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत का दर्शन कर रहे हैं। यह सुरक्षित, समृद्ध तथा विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर होता हुआ भारत है। देश व प्रदेश में विकास परियोजनाओं का लाभ प्रत्येक तबके को बिना भेदभाव के प्रदान किया जा रहा है। प्रत्येक गरीब, दलित तथा आदिवासी के चेहरे पर खुशहाली लाने का काम किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री आज जनपद मीरजापुर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास करने के पश्चात इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने जनपद मीरजापुर के विकास से सम्बन्धित लगभग 765 करोड़ रुपये लागत की 127 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसमें 155 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 51 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा लगभग 610 करोड़ रुपये लागत की 76 परियोजनाओं का शिलान्यास सम्मिलित हैं। इसमें मझवां विधानसभा क्षेत्र में लगभग 122 करोड़ रुपये की 41 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास सम्मिलित है। मुख्यमंत्री ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, प्रशस्ति पत्र, प्रतीकात्मक चेक, पावर ट्रिलर की प्रतीकात्मक चाभी आदि प्रदान की। उन्होंने छात्र-छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया। उन्होंने 1,262 स्वयं सहायता समूहों को 19.23 करोड़ रुपये का डेमो चेक, ओ0डी0ओ0पी0 योजना के 02 लाभार्थियों को चेक, प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अन्तर्गत मत्स्य आहार प्लाण्ट की स्थापना हेतु लाभार्थी को 3.90 करोड़ रुपये की अनुदान राशि का चेक प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब प्रधानमंत्री जी दुनिया के किसी भी देश में जाते हैं, तो पूरा देश पलक-पांवड़े बिछाकर उनका स्वागत करता है। यह इसलिए सम्भव हो पाता है, क्योंकि उनका समर्पण अपने देश के प्रति है। उनके कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में ‘हर काम देश के नाम’ भाव के साथ जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीनी धरातल पर उतारने का काम किया जा रहा है। एक तरफ विकास के कार्य किये जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था भी की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है। नए भारत के नए उत्तर प्रदेश में सुरक्षा है, तो सम्मान भी है। यहां बेटियों तथा व्यापारियों की सुरक्षा में कोई सेंध नहीं लगा सकता। किसानों की जमीन पर कोई कब्जा नहीं कर सकता है। कोई भी किसी गरीब की झोपड़ी को उजाड़ने का दुस्साहस नहीं कर सकता है। यदि कोई ऐसा प्रयास करेगा, तो उसे इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा। प्रदेश में साढ़े 07 वर्षों में 56 लाख गरीबों को आवास की सुविधा प्रदान की गई है। 02 करोड़ 62 लाख से अधिक गरीबों के लिए एक-एक शौचालय का निर्माण करवाया गया। प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम सचिवालय का निर्माण कर कम्प्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति की गई है, ताकि ग्रामवासियों को विभिन्न ऑनलाइन सुविधाएं गांव में ही प्राप्त हो सकंे। प्रदेश के साढ़े 06 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान की गई है। सुरक्षा के बेहतर वातावरण के कारण प्रदेश को 40 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। प्रदेश के दिव्यांगजन, निराश्रित महिलाओं आदि को 12,000 रुपये वार्षिक पेंशन का लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है। यह सुविधा एक करोड़ परिवारों को प्रदान की जा रही है। जिन पात्र लोगों को पेंशन नहीं मिल पा रही है, उन्हें कैंप लगाकर तत्काल इस सुविधा से जोड़ने का कार्य किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपने बदलते हुए मीरजापुर का भी अनुभव किया होगा। अब मीरजापुर किसी के सामने हाथ नहीं फैलाएगा, क्योंकि माँ विन्ध्यवासिनी का पावन धाम दिव्य और भव्य रूप ले चुका है।

यह देश और दुनिया के श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। आगामी 03 अक्टूबर से प्रारम्भ होने जा रही शारदीय नवरात्रि में इस दिव्य और भव्य धाम की अनोखी छटा दिखाई देगी। पहले माँ विन्ध्यवासिनी में सकरी गलियों की वजह से कन्जेशन की स्थिति रहती थी। भारी भीड़ की वजह से नवरात्रि के दौरान भय का वातावरण उपस्थित हो जाता था। अब सुरक्षा के बेहतर वातावरण में माँ विन्ध्यवासिनी की कृपा अवश्य बरसेगी। उन्होंने कहा कि आज श्री काशी विश्वनाथ धाम भी जगमगा रहा है। प्रयागराज कुम्भ-2025 में आप सभी को भव्य और दिव्य कुम्भ के दर्शन प्राप्त होंगे। अयोध्या धाम में पांच सदी की प्रतीक्षा समाप्त करते हुए प्रभु श्रीराम अपने भव्य मन्दिर में विराजमान हुए हैं। मुख्यमंत्री ने माँ विन्ध्यवासिनी को नमन करते हुए कहा कि आज के कार्यक्रम में 765 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया जा रहा है। इनमें जनपद के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, कनेक्टिविटी, पशुपालन, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा, उच्च शिक्षा तथा यहां रोजगार की सम्भावनाओं को आगे बढ़ाने के कार्यक्रम सम्मिलित हैं। विकास के पथ पर चलकर जनपद मीरजापुर भी प्रधानमंत्री जी के विकसित तथा आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना में अपना योगदान दे पाएगा। अब मीरजापुर में भी स्वयं का मेडिकल कॉलेज प्रारम्भ हो गया है। इसमें स्वास्थ्य सुविधाएं मिलना प्रारम्भ हो चुकी हैं। पहले यहां के मरीजों को इलाज के लिए वाराणसी तथा प्रयागराज के मेडिकल कॉलेजों की सेवाएं लेनी पड़ती थीं। मीरजापुर मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग की भी पढ़ाई प्रारम्भ होगी। अब बेटियों को नर्सिंग की पढ़ाई के लिए अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा। नर्सिंग का क्षेत्र 100 प्रतिशत प्लेसमेण्ट की गारण्टी देने वाला है। यदि बेटी पढ़ेगी, तो आगे बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में यहां रोजगार तथा ऋण मेला आयोजित किया गया था। युवाओं को टैबलेट तथा स्मार्टफोन वितरित किए गए थे। अनेक कार्यक्रमों को आगे बढ़ाया गया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि सोनभद्र में भी मेडिकल कॉलेज के निर्माण की कार्यवाही को आगे बढ़ाया गया है। सोनभद्र के मेडिकल कॉलेज में इस सत्र में प्रवेश प्रारम्भ हो चुके हैं। इस क्षेत्र के मेडिकल की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए यह मेडिकल कॉलेज भी लाभकारी साबित होगा। अब मीरजापुर में माँ विन्ध्यवासिनी के नाम पर विश्वविद्यालय भी बनने जा रहा है। इसमें अगले सत्र में पाठ्यक्रम भी प्रारम्भ करवाया जाएगा। इस दिशा में कार्य आगे बढ़ाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को तकनीकी दृष्टि से सक्षम बनाने तथा प्रधानमंत्री जी की डिजिटल इण्डिया की संकल्पना को साकार करने के लिए उन्हें स्मार्टफोन तथा टैबलेट से लैस किया जा रहा है। प्रदेश के 02 करोड़ युवाओं को टैबलेट/स्मार्टफोन प्रदान करने का कार्यक्रम चल रहा है। जब यह 02 करोड़ युवा अपनी तकनीकी दक्षता का लाभ देश को प्रदान करेंगे, तो भारत 05 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रसर होगा। इसी क्रम में आज युवाओं को नियुक्ति पत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं। लोगों को ऋण वितरण कार्यक्रम के साथ जोड़ा जा रहा है। महिला स्वयं समूहों को रिवाॅलिं्वग फण्ड तथा बैंकों से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। आगामी 25 सितम्बर से 29 सितम्बर, 2024 तक ग्रेटर नोएडा में यू0पी0 इण्टरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किया जाएगा। ट्रेड शो में मीरजापुर तथा भदोही की कारपेट को भी स्थान दिया जाएगा। इसके माध्यम से यहां के उत्पाद को दुनिया के सामने प्रस्तुत करने का अवसर प्राप्त होगा। यहां के हस्तशिल्पियों को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा। यहां का उत्पाद निर्यात होने से कई गुना मुनाफे की प्राप्ति होगी। निर्यात से प्राप्त धनराशि मीरजापुर तथा सोनभद्र के विकास में सहायक साबित होगी। साढ़े 07 वर्ष पूर्व जनपद में कनेक्टिविटी का अभाव था। यहां की सड़कों की स्थिति खराब थी। अब मीरजापुर फोर लेन की कनेक्टिविटी के साथ जुड़ चुका है। इस जनपद की नई पहचान बनी है। यहां बाण सागर परियोजना का लोकार्पण करते समय प्रधानमंत्री जी ने कहा था, कि यह परियोजना किसानों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी। इससे ढाई लाख हेक्टेयर भूमि को सिंचाई की सुविधा प्राप्त होगी। पहले जनपद में पेयजल का संकट एक चुनौती थी। जब जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ‘हर घर नल’ की योजना पूर्ण रूप से जमीनी धरातल पर उतरेगी तो न केवल शुद्ध पेयजल की समस्या का समाधान हो सकेगा, बल्कि लोगों को अनेक जल जनित बीमारियों से भी मुक्ति प्राप्त होगी।

Check Also

पसंदीदा पर्यटन स्थल बताये और ईनाम पाये

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यरूोक्रेेसी न्यूज)ः उत्तर प्रदेश में आम आदमी से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *