Getting your Trinity Audio player ready... |
अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की खबर है। जानकारी के मुताबिक, घटना शुक्रवार शाम 5 बजकर 30 मिनट पर हुई। जिस समय बादल फटने की खबर मिली, उस समय गुफा के पास 10 से 15 हजार श्रद्दालुओं के मौजूद होने की खबर मिली है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, हादसे में 5 से 6 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, जम्मू-कश्मीर पुलिस के ढ्ढत्र विजय कुमार ने दो लोगों के मारे जाने की ही पुष्टि की है।
बादल फटने की घटना अमरनाथ गुफा के एक से दो किलोमीटर के दायरे में हुई। पहाड़ों से तेज बहाव के साथ आए पानी से श्रद्धालुओं के लिए लगाए गए कई टेंट बह गए और पूरे इलाके में तेजी से पानी भर गया। घटना के तुरंत बाद सेना के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम ने रेस्क्यू शुरू कर दिया। अतुल करनाल ने बताया कि लोगों को सुरक्षित निकालकर कैंपों तक पहुंचाया जा रहा है।