Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ। जन्माष्टमी के अवर पर पायनियर मोंटेसरी की ऐशबाग शाखा में विद्यालय के बच्चों के साथ स्कूल के समस्त स्टॉफ ने हर्ष और उल्लास के साथ जन्माष्टमी मनायी। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हें मुन्ने बच्चों ने राधा कृष्ण की वेशभूषा धारण कर जन्माष्टमी के रंग में सराबोर दिखे। बच्चों के इस वेशभूषा ने बड़ों का भी दिल मोह लिया। इस मौके पर कृष्ण एवं राधा के परिधानों में सजे बच्चों ने भक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने राधा कृष्ण व गोपियों की वेशभूषा में श्रीकृष्ण की बाललीलाओं का वर्णन नृत्य के माध्यम से किया। जिसे स्कूल की अध्यापिकाओं व अभिभावकों ने खूब सराहा। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या कुमारी वंदना शर्मा ने कहा कि बच्चों को श्रीकृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेकर कर्म में विश्वास करना चाहिए। श्री कृष्ण का संपूर्ण जीवन प्रत्येक प्राणी को यही शिक्षा देता है कि व्यक्ति को सदैव हर प्रकार की भावना से ऊपर उठकर अपने कार्मों को लगातार करते रहना चाहिए और दूसरों के प्रति आदर सम्मान और मदद का भाव रखना चाहिए।