Breaking News

सीतापुर से आये बच्चों और शिक्षकों ने जाना फोरेंसिक विज्ञान का महत्व

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस लखनऊ में जनपद सीतापुर के 10 विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने आज उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट आफ फॉरेंसिक साइंस लखनऊ के फॉरेंसिक लैब, परिसर भ्रमण एवं व्याख्यान का लाभ लेकर फोरेंसिक विज्ञान के महत्व एवं बारीकियों को सीखा स सीतापुर से आये बच्चों के लिये विशेष व्याख्यान सत्र का भी आयोजन किया गया था ।
उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस लखनऊ के संस्थापक निदेशक डॉ जी0के0 गोस्वामी ने बच्चों एवं उनके साथ आए शिक्षकों को फोरेंसिक विज्ञान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि फॉरेंसिक साइंस एक न्यूट्रल विज्ञान है, जो मात्र सत्य और न्याय का साथी है। उन्होंने कहा कि मौखिक साक्ष्य महत्वपूर्ण तो है ही परन्तु उसमें दूषित होने की संभावना हो सकती है। लेकिन फॉरेंसिक साइंस दूषित नहीं हो सकती है, इसका आधार ही साक्ष्य में समाहित है और साक्ष्य कभी झूठ नहीं बोलते। डॉ गोस्वामी ने छात्रों से कहा कि हमें सोते हुए भी जागना होगा तभी जाकर के हम अपने सपनों को पूर्ण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जीवन को सरल बनाने के लिए कठिन मेहनत जरुरी है। उन्होंने कहा कि एक शब्द होता है, एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी यदि आप एक्स्ट्रा नहीं करेंगे तो मात्र ऑर्डिनरी बने रह जायेंगे। वहीं संस्थान के निदेशक ने कानून पर प्रकाश डालते हुए न्याय, तार्किकता और पारदर्शिता तीन बातों का उदाहरण दिया कि जीवन में विजन और मिशन दोनों महत्वपूर्ण हैं।

जब तक आपका विजन स्पष्ट नहीं होगा, तब तक आप अपने लक्ष्य से दूर रहेंगे, विजन को मूर्त रूप देने के लिए मिशन मोड में आना होगा तभी आप सफल हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि विजन को पूर्ण करने के लिए आत्मविश्वास का भी होना सबसे महत्वपूर्ण है, जब तक आपके भीतर आत्मविश्वास नहीं होगा तब तक सफल नहीं हो सकेंगे। इस अवसर पर अपर निदेशक राजीव मल्होत्रा ने कहा कि फॉरेंसिक साइंस सजा के लिए नहीं बल्कि न्याय के लिए है और यह संस्थान न्याय के लिए कार्य करती है। फॉरेंसिक साइंस एक ऐसा विषय है, जिसे सीखने के लिए ललक और जिज्ञासा का होना जरूरी है। यह विज्ञान भी है, कानून भी है और तकनीक भी है, अगर आपके पास इच्छा शक्ति है तभी आप कुशल साइंटिस्ट बन सकते हैं स नए कानून में 7 साल से अधिक के सजा के केसेज में घटनास्थल पर फोरेंसिक एक्सपर्ट का विजिट अनिवार्य कर दिया गया है। इस दशा में यह संस्थान युवाओं के लिए रोजगार की अपार संभावनाएं खोल रहा है। जिलाधिकारी सीतापुर द्वारा विज्ञान लोकप्रियकरण एवं संचार कार्यक्रम के अंतर्गत विज्ञान के छात्रों को जनपद सीतापुर से उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस लखनऊ में फॉरेंसिक लैब एवं व्याख्यान सत्र में भाग लेने हेतु भेजा गया था, जिसमे जनपद सीतापुर के उजागर लाल इंटर कॉलेज,आरएमपी इंटर कॉलेज, राजा रघुबर दयाल इंटर कॉलेज, मिशन मेथोडिस्ट हाई स्कूल, सुमित्रा गर्ल्स इंटर कॉलेज, काल्विन इंटर कॉलेज महमूदाबाद, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज महमूदाबाद, इंटर कॉलेज महमूदाबाद, प्रकाश इंटर कॉलेज महमूदाबाद एवं सरदार सिंह इंटर कॉलेज महमूदाबाद के छात्र और षिक्षक सम्मलित हुए। जिला विज्ञान क्लब सीतापुर के तत्वाधान में उ0प्र0 स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस में आए समस्त शिक्षकों को संस्थापक निदेशक डॉ0 जी0 के0 गोस्वामी ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। डॉ0 गोस्वामी ने इस अवसर पर जनपद सीतापुर की मेधावी छात्रा प्राची निगम को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया, ज्ञात हो कि प्राची वर्ष 2024 में उ0प्र0 बोर्ड के हाईस्कूल में सम्पूर्ण प्रदेश में सर्वोत्तम अंक अर्जित की थी ।

Check Also

सर्वाेदय विद्यालयों की तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः किसी भी प्रतिभाशाली छात्र-छात्रा के आगे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *