Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ, (मॉडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पीएम गति शक्ति मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी के लिए राष्ट्रीय मास्टर प्लान के प्रभावी कार्यान्वयन को लेकर आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में एक उच्चस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव पंधारी यादव, तथा विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि पीएम गति शक्ति योजना उत्तर प्रदेश के बुनियादी ढांचे और औद्योगिक विकास के लिए एक क्रांतिकारी पहल है। इस योजना के माध्यम से विभिन्न विभागों और मंत्रालयों को एकीकृत कर परियोजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लाई जा रही है, जिससे प्रदेश के लॉजिस्टिक्स नेटवर्क को मजबूती मिल रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार पीएम गति शक्ति पोर्टल के माध्यम से उद्योग, परिवहन, ऊर्जा, डिजिटल कनेक्टिविटी और शहरी विकास क्षेत्रों में एकीकृत योजना बनाकर निवेश और आर्थिक विकास को गति देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि गति शक्ति पोर्टल उत्तर प्रदेश में बुनियादी ढांचे की डिजिटल मैपिंग और परियोजनाओं के समयबद्ध कार्यान्वयन में एक अहम भूमिका निभा रहा है। इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए सड़कों, रेलवे नेटवर्क, औद्योगिक गलियारों, मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क और अन्य आवश्यक सुविधाओं की योजना अधिक प्रभावी और वैज्ञानिक रूप से बनाई जा रही है। श्री अनिल कुमार ने यह भी कहा कि राज्य सरकार इस पोर्टल का उपयोग करते हुए औद्योगिक निवेश के लिए आवश्यक संसाधनों की पहचान कर रही है, जिससे उत्तर प्रदेश को देश का सबसे प्रमुख औद्योगिक और लॉजिस्टिक्स केंद्र बनाने में सहायता मिलेगी। मुख्य अतिथि औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने कहा कि पीएम गति शक्ति योजना से उत्तर प्रदेश में लॉजिस्टिक्स लागत में कमी आएगी और उद्योगों को विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराया जाएगा। इससे प्रदेश में औद्योगीकरण को नई गति मिलेगी और रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का उद्देश्य इस योजना के माध्यम से प्रदेश को निवेशकों के लिए सबसे अनुकूल राज्य बनाना है, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव पंधारी यादव ने बताया कि गति शक्ति पोर्टल उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में बुनियादी ढांचे की डिजिटल मैपिंग कर परियोजनाओं की निगरानी को आसान बना रहा है, जिससे परियोजनाओं के शीघ्र और प्रभावी निष्पादन में सहायता मिल रही है। कार्यशाला के अंत में विशेष सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा निदेशक, रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशंस सेंटर, उत्तर प्रदेश शीलधर यादव, आईएएस ने धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि गति शक्ति पोर्टल राज्य की आधारभूत संरचना को आधुनिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। राज्य सरकार इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस कार्यशाला में इन्वेस्ट यूपी के सीईओ आईएएस अभिषेक प्रकाश, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के विशेष सचिव आईएएस शीलधर यादव, एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया और पीएम गति शक्ति योजना के प्रभावी क्रियान्वयन पर अपने विचार साझा किए। इस कार्यशाला में उत्तर प्रदेश सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ, तथा केंद्रीय, राज्य एवं जिला स्तर के अधिकारी और विशेषज्ञ बड़ी संख्या में शामिल हुए।