Breaking News

भिवानी कांड: सियासत शुरू, ओवैसी के निशाने पर आए सीएम गहलोत

Getting your Trinity Audio player ready...

नई दिल्ली। हरियाणा के भिवानी के लोहारू में बृहस्पतिवार को कार से दो युवकों के जले हुए कंकाल मिलने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर अब सियासत भी शुरू हो गई है। ओवैसी ने ट्वीट कर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जुनैद और नसीर को अगवा किया गया और फिर उन्हें जला दिया गया।
ओवैसी ने लिखा कि दो दिन पहले जुनैद और नासिर को राजस्थान के घात्मिका से अगवा कर लिया गया था। आज उनकी जलाई हुई लाशें मिलीं हैं। उन्होंने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा कि पुलिस ने वक्त पर कार्रवाई नहीं की और अभी तक मुजरिमों को गिरफ्तार नहीं किया। ओवैसी ने कहा कि मुजरिम जाने-माने गौ रक्षक हैं। जुनैद, नासिर के परिवारों के साथ इंसाफ होना चाहिए।
वहीं, इस पूरे मामले पर राजस्थान के भरतपुर रेंज के आईजी गौरव श्रीवास्तव ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भरतपुर के गोपालगढ़ थाने में दो लोगों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। उनके मोबाइल फोन बंद थे। हमने उनकी तलाश शुरू की और बताया गया कि वे एक बोलेरो कार में सवार थे और उनके साथ मारपीट के बाद अपहरण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पीडि़त परिवार द्वारा दर्ज एफआईआर में नामजद लोगों को पकडऩे के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया। अगवा किए गए लोग जुनैद और नासिर थे। जुनैद के खिलाफ गौ तस्करी से जुड़े पांच मामले दर्ज हैं।
आपको बता दें कि हरियाणा के लोहारू में कथित रूप से जलाकर मारे गए दोनों पीडि़तों के शवों को भरतपुर जिले के घाटकीमा गांव लाया गया है। मृतकों को देखने के लिए भारी तादात में लोग पहुंचे हैं।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान के भरतपुर जिला के थाना गोपालगंज क्षेत्र के गांव घाटमीका के रहने वाले जुनैद व नासिर संदिग्ध परिस्थितियों में बोलेरो में मृत मिले। भिवानी जिला के गांव लोहारू के जंगल में खड़ी बोलेरो मे मिले दोनों के शव बुरी तरह से जले हुए थे। बोलेरो भी आग लगने से क्षतिग्रस्त हो गई। मृतकों के स्वजन का आरोप है कि दोनों युवकों को बजरंग दल और गोरक्षक दल के लोगों ने अपहरण कर जिंदा जला दिया।

Check Also

प्रदेश में स्थापित होगा भारत का पहला मॉडल केज-फ्री अंडा उत्पादन प्रशिक्षण केंद्र

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *