Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ,(मॉडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में शिक्षा विभाग, बीबीएयू एवं मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर, असम विश्वविद्यालय, सिलचर के संयुक्त तत्वावधान में ऑनलाइन माध्यम में आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एन. ई. पी.)- 2020 अभिमुखीकरण (ओरिएंटेशन) और जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम बीबीएयू के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल एवं असम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजीव मोहन पंत के नेतृत्व में दिनांक 18 – 27 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों के विश्वविद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों के शिक्षाविद, शोधकर्ता और शिक्षक प्रतिभाग लेंगे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में शिक्षकों, शोधार्थियों और शैक्षिक संस्थानों में जागरूकता फैलाना और इसके प्रभावी कार्यान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करना है। साथ ही शैक्षणिक संस्थानों को एक नई दिशा और दृष्टिकोण प्रदान करना है ताकि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को सही तरीके से लागू किया जा सके और देश के प्रत्येक कोने में शिक्षा का स्तर बेहतर हो सके । यह कार्यक्रम कुल सोलह सत्रों में आयोजित किया जायेगा जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित शिक्षाविद राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार व्यक्त करेंगे और चर्चा करेंगे ।
कार्यक्रम के पहले सत्र के दौरान मुख्य तौर पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के पूर्व कुलपति प्रो. हरिकेश सिंह, राष्ट्रीय शैक्षिक योजना और प्रशासन संस्थान (नीपा), नई दिल्ली के प्रो. के. श्रीनिवास, उप निदेशक, यू जी सी- एम एम टी सी, असम विश्वविद्यालय के प्रो. अजय कुमार सिंह, शिक्षा विभाग, बीबीएयू के संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष प्रो. राजशरण शाही , समन्वयक और निदेशक, एमएमटीसी, असम विश्वविद्यालय के प्रो. एम. बालकृष्णन एवं डॉ. सुभाष मिश्रा मौजूद रहे। सर्वप्रथम प्रो. अजय कुमार सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया। इसके पश्चात प्रो. राजशरण शाही ने सभी को कार्यक्रम के उद्देश्य एवं रुपरेखा से अवगत कराया। कार्यक्रम संचालन का कार्य डॉ. शिखा तिवारी ने किया। पहले सत्र के दौरान शिक्षा क्षेत्र के प्रसिद्ध विद्वाश प्रो. हरिकेश सिंह ने उच्च शिक्षा एवं समाज विषय पर अपने विचार साझा किए । उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के महत्व और उसके शैक्षिक सुधारों पर विस्तृत चर्चा की। इसके पश्चात प्रो. के. श्रीनिवास ने उच्च शिक्षा में आई सी टी के माध्यम से डिजिटल परिवर्तन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। साथ ही प्रो. एम. बालकृष्णन ने यू जी सी- एम एम टी सी की भूमिका एवं कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। अंत में कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुभाष मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समस्त कार्यक्रम के दौरान प्रो. हरिशंकर सिंह, डॉ. बी. एस . गुप्ता, डॉ. विक्टोरिया, डॉ. संगीता , राजेश एक्का , डॉ. लालिमा , डॉ. विवेक नाथ त्रिपाठी एवं डॉ. मीना वी. रक्षे, असम विश्वविद्यालय के तकनीकी सहायक श्री मकसूद अहमद और गौरव राजभर , अन्य प्रतिभागी, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।