Breaking News

अचिन मेहरोत्रा ने कार्यकर्ताओं के साथ सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ/सीतापुर,(मॉडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 120वें एपिसोड में देशवासियों को कई अहम संदेश दिए। इस दौरान भाजपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने सीतापुर नगर मंडल 1 के शक्ति केंद्र तामसेनगंज बूथ संख्या 243 पर कार्यक्रम को सुना। आचिन मेहरोत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की चुनौतियों को लेकर देश के पर्यावरण पर भी ध्यान दिया है।
प्रधानमंत्री ने चौत्र नवरात्र को लेकर शुभकामनाएं भी दीं। पीएम मोदी बच्चों से गर्मी की छुट्टियों में नई चीजें सीखने की अपील की। पीएम मोदी ने अपने संदेश में गर्मी के दौरान जल संरक्षण को लेकर खास अपील की और कर्नाटक के गांव का उदाहरण भी दिया।
पीएम मोदी ने कहा कि गर्मी का मौसम शुरू होते ही गांव गांव पानी बचाने की तैयारी शुरु हो जाती है। अनेक राज्यों में जल संरक्षण से जुड़े कामों ने तेजी पकड़ी है। जलशक्ति मंत्रालय, अलग-अलग वॉलेंटियर्स और उनकी संस्थाएं इस दिशा में काम कर रही हैं। देश में हजारों आर्टिफीशियल तालाब, चेक डैम, बोरवेल रीचार्ज का निर्माण किया जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि जल संरक्षण के मामले में कर्नाटक के गडग जिले के लोगों ने मिसाल कायम की है।कुछ साल पहले यहां दो गांव की झीलें पूरी तरह सूख गईं थी। एक समय ऐसा भी आया, जब वहां पशुओं के पीने तक के लिए पानी नहीं बचा। धीरे-धीरे झील घास-फूस और झाड़ियों से भर गई लेकिन गांव के कुछ लोगों ने झील को पुनर्जीवित करने का फैसला किया और काम में जुट गए। जहां चाह है वहां राह है। प्रधानमंत्री ने महुआ के फूल का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि हर साल की तरह ही इस बार भी कैच द रेन अभियान के लिए कमर कस ली गई है। ये अभियान भी सरकार का नहीं बल्कि समाज का है, जनता जनार्दन का है। पीएम मोदी ने कहा कि बारिश की बूंदों को संरक्षित करके हम बहुत सारा पानी बर्बाद होने से बचा सकते हैं।पीएम मोदी ने कहा है कि पिछले 7-8 साल में नए बने टैंक, तालाब और अन्य वॉटर रीचार्ज स्ट्रक्चर से 11 बिलियन क्यूबिक मीटर से भी ज्यादा पानी का संरक्षण किया गया है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने लोगों से अपील की, कि वो तेज गर्मी में अपने आस-पास मौजूद पक्षियों का भी ख्याल रखे और उन्हें पानी पिलाएं।इस मौके पर अनुराग, महेंद्र , आशु राठौर, रोहित, दिनेश कुमार, रितेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

Check Also

प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय एवं क्वैस कार्प लिमिटेड सह उदति फाउण्डेशन के मध्य हुआ एमओयू

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(मॉडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः प्रदेश के जॉब सीकर्स को रोजगार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *