Getting your Trinity Audio player ready... |
शााजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर में बुधवार- गुरुवार के दरमियानी रात एक दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। ये हादसा शाजापुर के मक्सी में हुआ है। यहां स्लीपर बस और ट्रॉली की जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है इसमें 3 महिलाएं शामिल हैं वहीं घायलों की हालत बेहद गंभीर है। बता दें ये बस कानपुर से अहमदाबाद जा रही थी। जब ये बस मक्सी पहुंची तो ट्रॉली से भिड़ गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उज्जैन के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। दरअसल परिवार अपने रिश्तेदार की शादी में सम्म्लित होने के लिए अहमदाबाद जा रहा था। सभी बस में आगे की सीट पर बैठे हुए थे। जैसे ही बस और ट्रॉली की टक्कर हुई तो परिवार के लोगों को बहुत चोट आई जिस कारण उनकी मौत हो गई। बता दें कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
घटना की जानकारी लगते ही मक्सी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के मुताबिक यात्री स्लीपर बस रात को लगभग 3 बजे मक्सी से होते हुए अहमदाबाद की ओर जा रही थी। तभी बस सामने से आ रही ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर काफी जोरदार थी। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 15 यात्री घायल हुए हैं। जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए उज्जैन भेज दिया है।
हादसा: ट्रैक्टर से बंधी बोरिंग मशीन से टकराई निजी बस, मां-बेटी की मौत
बुलंदशहर। बुलंदशहर जिले के पहासू इलाके में एक निजी बस ट्रैक्टर से बंधी बोरिंग मशीन से टकरा गई, जिससे उसमें सवार मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार रात एक निजी बस कुछ यात्रियों लेकर अलीगढ़ की तरफ जा रही थी, तभी पहासू थाना क्षेत्र के अल्लीपुर गांव के पास आगे जा रही ट्रैक्टर में लगी हुई बोरिंग मशीन अचानक खुलकर सडक़ पर पलट गई और पीछे से आ रही निजी बस उससे जा टकराई।
सूत्रों के मुताबिक, हादसे में बस में सवार 14 लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां नजमा (41) और उसकी बेटी मुस्कान (14) की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि हादसे में घायल 12 अन्य लोगों का इलाज जारी है। वहीं, मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो ट्रैक्टर ट्रॉली से बांधकर बोरिंग मशीन ले जाई जा रही थी, इसी दौरान अचानक चिल्लर कपलिंग टूट जाने से ट्रैक्टर आगे चला गया और पीछे बंधी बोरिंग मशीन बस में जा घुसी और बस हादसे का शिकार हो गई।