Wednesday , April 30 2025
Breaking News

राहुल की भारत जोड़ो यात्रा पर यूपी बेजीपी चीफ ने कसा तंज

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ। बीजेपी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर तंज कसते हुए आरोप लगाया कि भारत तोडऩे का काम राहुल गांधी के परदादा (जवाहर लाल नेहरू) के समय में हुआ था। भूपेंद्र सिंह ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वह अखंड भारत की बात करते हैं तो उन्हें अपनी यात्रा बांग्लादेश और पाकिस्तान से करनी चाहिए थी।
भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, राहुल गांधी जिस भारत जोडऩे या तोडऩे की यात्रा कर रहे हैं, उस भारत का विभाजन 1947 के बाद तो कभी हुआ ही नहीं। भारत टूटने का काम उनके परदादा के समय हुआ था, जब पाकिस्तान बना और उसके बाद बांग्लादेश बना।


बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, राहुल गांधी अगर अखंड भारत की बात करते हैं तो उन्हें अपनी यात्रा ढाका से, इस्लामाबाद से, पेशावर से, रावलपिंडी से और कराची से शुरू करनी चाहिए थी। बीजेपी और आरएसएस पर समाज में नफरत फैलाने के राहुल गांधी के आरोप के बारे में पूछे जाने पर भूपेंद्र सिंह चौधरी ने दावा किया, इस देश में राहुल गांधी को कोई भी गंभीरता से नहीं लेता है।
धर्मांतरण के संबंध में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती द्वारा किए गए ट्वीट के बारे में भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा, अब उन्होंने (मायावती) किस परिप्रेक्ष्य में यह बात कही है, यह तो पता नहीं, लेकिन धर्मांतरण के लिए हमारे देश में कानून है और कानून के अनुसार ही व्यवस्था आगे बढ़ेगी।
मायावती ने रविवार को एक ट्वीट में कहा था कि, धर्म परिवर्तन को लेकर देश भर में बवाल मचाया जाना अनुचित और चिंतनीय है। जबरन हर चीज बुरी होती है और बुरी नीयत से धर्म बदलना व बदलवाना दोनों ही गलत है। बसपा प्रमुख ने ट्वीट में कहा इस मुद्दे को सही परिप्रेक्ष्य में देखना व समझना जरूरी है। इसको लेकर की जा रही कट्टरवादी राजनीति से देश को लाभ कम, हानि ज्यादा होने की आशंका है।
नगर निकायों के आगामी चुनावों के बारे में पूछे जाने पर भूपेंद्र सिंह चौधरी ने विश्वास जताया कि बीजेपी इन चुनावों में कामयाबी हासिल करेगी। उन्होंने इस मौके पर दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि वाजपेयी बीजेपी नीत सरकार के प्रेरणास्रोत हैं और उनके बताए रास्ते पर चलकर पार्टी अंत्योदय के लक्ष्य को हासिल कर रही है।

Check Also

प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय एवं क्वैस कार्प लिमिटेड सह उदति फाउण्डेशन के मध्य हुआ एमओयू

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(मॉडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः प्रदेश के जॉब सीकर्स को रोजगार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *