Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सुर्खियों में रखे एसडीएम ज्योति मौर्या मामले में आखिरकार पहली बड़ी कार्रवाई हो ही गई, जहां ज्योति मौर्या से अपने संबंधों को लेकर चर्चा में आए होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं मनीष दुबे के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं, बता दें कि मनीष दुबे पर सस्पेंशन की तलवार काफी समय से लटक रही थी।
इसके साथ ही आज धनतेसर के दिन उनको सस्पेंड करने का शासन की तरफ से आदेश जारी किया गया, मनीष दुबे इस समय महोबा जिले के होमगार्ड कमांडेंट हैं। बता दें कि बरेली जिले में तैनात एसडीएम ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या ने मनीष दुबे को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए थे, जहां आलोक के आरोपों पर डीआईजी होमगार्ड प्रयागराज ने जांच की थी।
वहीं डीआईजी की जांच रिपोर्ट के बाद डीजी होमगार्ड ने मनीष दुबे को सस्पेंड करने की सिफारिश की थी, कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने बीते सप्ताह मनीष दुबे को सस्पेंड कर विभागीय कार्रवाई करने के दिए थे। मंत्री के आदेश के बाद मनीष दुबे को सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।