Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)। लखनऊ विश्वविद्यालय को रैंगिग मुक्त परिसर बनाने के लिए अब छात्रों ने भी कमर कस ली है, विवि में शैक्षिक वातावरण बनाने और रैगिंग मुक्त परिसर बनाने के लिए छात्रों से अपने हाथों से पोस्टर पर स्लोगन लिख जागरूकता फैलायी। ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार बीती 12 अगस्त से लखनऊ विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार, राष्ट्रीय सेवा योजना में एंटी रैगिंग सप्ताह का शुभारंभ किया गया था। लखनऊ विश्वविद्यालय में कुलानुशासक कार्यालय के तत्वाधान में एंटी रैगिंग सप्ताह के तहत 12 अगस्त से 18 अगस्त तक सभी विभागों एवं छात्रावासों में विविध प्रकार के कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
इस क्रम में आज लखनऊ विश्वविद्यालय में एंटी रैगिंग सप्ताह के तत्वावधान में नारा-लेखन और पोस्टर-मेकिंग प्रतियोगिता का तीन दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम बुधवार को डॉ. बीआर अंबेडकर गर्ल्स हॉस्टल, लखनऊ विश्वविद्यालय, द्वितीय परिसर में पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, प्रोफेसर बी डी सिंह, प्रभारी, द्वितीय परिसर और डीन, विधि संकाय ने रैगिंग के विरोध पर अपने विचार व्यक्त किए। वहीं प्रोवोस्ट और सहायक. रैगिंग विरोधी मुहिम को बढ़ावा देने के लिए सेकेंड कैंपस के सभी हॉस्टलों के प्रोवोस्ट भी मौजूद थे। इस अवसर पर कानून स्नातकों द्वारा बनाए गए पोस्टरों में रैगिंग मुक्त परिसर और छात्रों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों के महत्व को दर्शाया गया है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अर्चना सिंह (प्रोवोस्ट) और डॉ. कौमुदी सिंह (सहायक प्रोवोस्ट) द्वारा किया गया। छात्रावास के छात्र प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ भाग लिया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर बी.डी. सिंह ने छात्रों से बातचीत की और कानून के कानूनी प्रावधानों के पक्ष और विपक्ष के बारे में भी जानकारी दी। पोस्टर मेकिंग के जज डॉ. आलोक कुमार यादव, डॉ. राधेश्याम प्रसाद और डॉ. मांझी थे, जबकि स्लोगन राइटिंग के जज डॉ. ऋतु और डॉ. नितम थे।
पोस्टर मेंकिग में यह बने विजेता
लखनऊ विश्वविद्यालय को रैंगिग मुक्त परिसर बनाने के लिए एंटी रैंगिग सप्ताह के अवसर पर आज छात्र छात्राओं ने पोस्टर पर नारा लिख कर रैगिंग रोकने का संदेश दिया। जिसे उपस्थित प्रोफेसरों द्वारा काफी पसंद किया गया। इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें निम्न छात्र और छात्रा विजेता रहे।
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के विजेता रहे
1. अनुष्का और यशस्वी सिंह
2. अमीर फातिमा और उर्मिका पांडे
3. काजल त्रिपाठी और स्लोगन लेखन के विजेता रहे
1. हर्षिता सिंह
2. अमीर फातिमा और उर्मिका पांडे
3. इरा और अंजसी