| Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः भारतीय रेल सेवा में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले 35 कर्मचारी सेवानिवृत्त हो गये। मंडल कार्यालय सभागार में सेवानिवृत्त हुये कर्मचारियों के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने रिटायर हुये कर्मचारियों को उनके दीर्घ स्वास्थ्य की कामना की और उनको सम्मानपूर्वक विदाई पर शुभकामनाएं भी दी।
अपनी रेल सेवा का कुशलतापूर्वक निर्वहन करते हुए दिनांक 31.08.2024 को उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के 35 रेल कर्मचारी अपनी रेल सेवा से निवृत्त हुए इन सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को आज दिनांक 03 सितंबर को मंडल कार्यालय के सभागार में आयोजित सेवानिवृत्ति समारोह के अंतर्गत प्रत्येक सेवानिवृत्त कर्मचारी को समापक भुगतान प्रपत्र प्रदान किया गया, जिसका भुगतान कर्मी के नामांकित बैंक खाते में सीधे आरटीजीएस के माध्यम से भेजा जायेगा एवं कर्मचारी के खाते में स्वतः क्रेडिट हो जायेगा। इन कर्मचारियों को कुल ₹ 13,72,88,600 रू- का भुगतान किया गया इस कार्यक्रम के प्रारंभ में मंडल कार्मिक अधिकारी, आर. सी. बैरवा ने सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों का स्वागत किया एवं उनकी रेल सेवाओं हेतु आभार व्यक्त किया। इसके बाद मण्डल रेल प्रबंधक, एस. एम. शर्मा ने प्रत्येक सेवानिवृत कर्मचारी को समापक भुगतान प्रपत्र एवं गोल्ड कोटेड चांदी का पदक प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक ने सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों के साथ उनके सेवा संबंधी अनुभवों एवं विचारों को साझा करते हुए सभी को अपनी शुभकामनाएं दीं एवं उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना की।
Modern Bureaucracy