Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ। इजरायल-हमास युद्ध पर भारत सरकार के खिलाफ बोलने वालों के खिलाफ यूपी की योगी सरकार कार्रवाई करने की तैयारी में है। ऐसे में सीएम योगी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि सोशल मीडिया या किसी भी धार्मिक स्थल पर कोई भी विवादित बयान देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दरअसल बीते दिनों अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में फिलस्तीन और हमास के समर्थन में कुछ लोगों ने जुलूस निकाला था। जिसको लेकर अब सीएम योगी ने यूपी पुलिस को कड़े निर्देश दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि इजरायल-हमास युद्ध में भारत सरकार के स्टैंड के विपरीत किसी भी बयान या गतिविधि पर सख्त कार्रवाई की जाए।
आपको बता दें कि नवरात्रि और दीपावली को लेकर सभी जिलों के जिलाधिकारियों से मुख्यमंत्री योगी ने वर्चुअली बैठक की। इस दौरान उन्होंने अफसरों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि इजराइल युद्ध में भारत सरकार के विचारों के विपरीत किसी भी तरह की गतिविधि न होने पाए।
सीएम योगी ने इजरायल-फिलिस्तीन विवाद का जिक्र करते हुए पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कहा कि सभी पुलिस कप्तान अपने क्षेत्र में धर्मगुरुओं से तत्काल संवाद करें। इस प्रकरण में भारत सरकार के विचारों के विपरीत किसी तरह की गतिविधि स्वीकार नहीं की जाएगी। यदि किसी के द्वारा ऐसा करने का प्रयास हो, तो फौरन उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
मिली जानकारी के मुताबिक बीते हफ्ते इजरायली फोर्स और हमास के बीच युद्ध शुरू होने के बाद देश में ज्यादातर लोग सोशल मीडिया पर दो भागों में बंट गए हैं। अधिकांश लोग इजरायल पर भारत सरकार के स्टैंड के साथ है। जबकि कुछ लोगों ने हमास जैसे आतंकी संगठन के हमले का समर्थन किया है।