| Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ,(मॉडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)। लखनऊ विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज, यूनिवर्सिटी ऑफ़ लखनऊ के द्वारा विश्व फार्मेसी डे मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि संगीता साहू, डीडब्ल्यूएस द्वारा हेल्थ कैंप का उद्घाटन किया गया। हेल्थ कैंप का आयोजन वीबीबॉट इंडिया लिमिटेड के सहयोग से किया गया जिसमें लखनऊ विश्वविद्यालय के सभी महिला छात्रावास में रहने वाली छात्राओं का थायरॉइड एवं ब्लड टेस्ट किया गया। कुलपति प्रो० अलोक कुमार राय के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्व फार्मेसी डे के अवसर पर आयोजन में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं के बीच अंतर विश्वविद्यालय प्रतिस्पर्धा का आयोजन हुआ जिसमें रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर प्रेजेंटेशन, नुक्कड़-नाटक एवं इनोवेटिव आईडिया /साइंटिफिक प्रेजेंटेशन, स्टोरी टेलिंग एवं फार्माटून्स आदि कार्यक्रम हैं। जिसमें फार्मास्यूटिकल साइंसेज, यूनिवर्सिटी ऑफ़ लखनऊ के साथ-साथ अनेक विश्वविद्यालय/ संस्थानों के लगभग 350 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
जिसमें प्रतिभाग करने वाले मुख्य बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, डॉ० ए०पी०जे० अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय एवं संबंधित कॉलेज- रामेश्वरम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेण्ट, बी०एन० कॉलेज ऑफ फार्मेसी, आर्यकुल कॉलेज तथा वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर, मदन मोहन मालवीय विश्वविद्यालय गोरखपुर, डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या, एरा य़ूनिवर्सिटी लखनऊ, एमिटी य़ूनिवर्सिटी लखनऊ, इंटीग्रल य़ूनिवर्सिटी लखनऊ शामिल हुए। इस अवसर पर ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 1487 छात्रों ने पंजीकरण कराया तथा 651 छात्रों ने प्रतिभाग लिया। वहीं इनोवेटिव आईडिया साइंटिफिक प्रेजेंटेशन का आयोजन किया गया। जिसमें 18 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान कृति सिंह, भैषजिक विज्ञान संस्थान, लखनऊ विश्वविद्यालय तथा द्वितीय स्थान पर सचिन उपाध्याय, भैषजिक विज्ञान संस्थान, लखनऊ विश्वविद्यालय व वैभव मिश्रा, ए०के०टी०यू० व अदीबा अनीस, भैषजिक विज्ञान संस्थान, लखनऊ विश्वविद्यालय व आयूष श्रीवास्तव, भैषजिक विज्ञान संस्थान, लखनऊ विश्वविद्यालय ने प्राप्त किया। इसके साथ ही विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया।
Modern Bureaucracy