Breaking News

स्वच्छता के संकल्प को पूरा करने के लिए शहरों की स्वच्छता, सुंदरीकरण का कार्य सतत रहे जारी- मंत्री ए.के. शर्मा

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ,(मॉडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी देश के सबसे बड़े स्वच्छाग्रही और आधुनिक भारत में स्वच्छता के प्रखर प्रणेता थे। स्वच्छता को स्वभाव और संस्कार में स्थापित करना और अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाना ही उन्हें सच्ची स्वच्छांजलि होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बापू के स्वच्छता संकल्प को जन-जन तक पहुंचाया। मंत्री श्री शर्मा ने गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत दिवस के तहत् नगरीय निकाय निदेशालय में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग कर अपने संबोधन में यह बात कही।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने कार्यक्रम में सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर तथा दीप प्रज्वलित कर नमन किया। उसके पश्चात् मंत्री श्री शर्मा ने 600 केएलडी क्षमता और 35 लाख रुपए लागत की मोबाइल एफएसटीपी वैन को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। मंत्री श्री शर्मा ने सारथी क्लब के छात्रों द्वारा स्वच्छता पर आधारित बनाये गए पोस्टर/पेंटिंग प्रदर्शिनी का फीता काटकर उदघाटन किया और प्रदर्शनी का अवलोकन कर छात्रों को प्रशस्ति पत्र व पुरुष्कार देकर सम्मानित भी किया। साथ ही स्वच्छता के कार्यों में पूरी लगन से जुटे सफाई मित्रों को भी शाल भेंटकर और सफाई किट देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा और प्रधानमंत्री का उद्बोधन भी सुना और उपस्थित छात्रों को स्वच्छता का सारथी बनने का आह्वान किया। नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश के नगरों को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए नगर विकास विभाग द्वारा 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा अभियान सभी 762 निकायों में चलाया गया। यह अभियान स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता थीम को लेकर सफाई करने के साथ ही आम जनमानस के स्वभाव और संस्कार में स्वच्छता और उसके मूल्यों को स्थापित करना था। वहीं 26 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक 155 घंटे के श्स्वच्छता का नॉन-स्टॉप महासफाई अभियान अंतर्गत प्रदेश के सभी शहरों को स्वच्छ और सुन्दर बनाया गया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता कार्यक्रम कोई एक दिन का कार्य नहीं बल्कि यह निरंतर चलने वाला संयोग है। जनभागीदारी से ही इस मुहिम को मुकाम तक ले जाया जा सकता है। जिस प्रकार से गंदगी करना रोज का कार्य है, उसी प्रकार से स्वच्छता सफाई करना भी रोज का कार्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के शहरों को पूर्णतया स्वच्छ बनाए बिना यह कार्य रुकना नहीं चाहिए।

’स्वच्छता थीम आधारित पेंटिंग व पोस्टर प्रदर्शिनी में इन बच्चों का हुआ सम्मान’

मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने लखनऊ के नवयुग कन्या महाविद्यालय राजेंद्र नगर की सेजल सिंह, अंशिमा आनंद, जोया खान, निष्ठा श्रीवास्तव और मुस्कान मिश्रा, अटल बिहारी बाजपेयी नगर निगम डिग्री कॉलेज की पूजा निषाद, अनुष्का राजपूत, सोनी यादव कार्तिकेय कक्कड़ और जीतन, अमीनबाद इंटर कॉलेज के आदर्श गुप्ता, आदित्य, राहुल पाल, मनीष मौर्य और यश गुप्ता को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया।वहीं गोसाईगंज की अलकशा बनो, अमेठी नीरज कश्यप और कविता, मोहनलालगंज के युवराज कौशल और रणवीर, मलिहाबाद की पंखुड़ी और हर्षित विश्वकर्मा, काकोरी की मोनी और प्रियांसी, बीकेटी की राधा मिश्रा, हर्ष रावत, निखिल प्रताप सिंह को भी प्रशस्ति पत्र और उपहार से सम्मानित किया।

Check Also

मिशन मोड में बैंक कराएं लाभार्थियों की समस्याओं का निस्तारण: निदेशक सूडा

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों व स्वयं सहायता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *