| Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ, (माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति ने अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय में एन.ए.बी.एल.(नेशनल एक्रडिटेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लैबोरेट्रीस) मान्यता प्राप्त एडवांस इलेक्ट्रॉनिकी डिजाइन लैब एवं कंप्यूटर एडेड डिजाइन ड्राफ्टिंग लैब का किया उद्घाघटन कुलपति प्रो0 आलोक कुमार राय द्वारा किया गया।
इन प्रयोगशालाओं से छात्र- छात्राएँ ऑप्टिकल कम्युनिकेशन एवं डिजाइन सिमुलेशन की विभिन्न आधुनिक तकनीकी को सीख सकेगें। कुलपति ने आशा व्यक्त की कि इससे न केवल लखनऊ विश्वविद्यालय बल्कि आस-पास के संस्थानो के छात्र भी लाभान्वित होंगे। संकायाध्यक्ष प्रो0 ए0 के0 सिंह ने संकाय में स्थापित की गई इन अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं की स्थापना पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए बताया कि एडवांस इलेक्ट्राॅनिकी डिजाइन लैब में सर्किट सिमुलेशन के लिए विशिष्ट ओरकैड डिजाइन साॅफ्टवेयर, डिजिटल सर्किट सिमुलेशन के लिए विवडो साॅफ्टवेयर एवं एफ.पी.जी.ए. हार्डवेयर बोर्ड से छात्रों को इंडस्ट्री -4.0 में प्रयोग होने वाले तकनीकी को सीखाया जा सकेगा।
एन.ए.बी.एल. मान्यता प्राप्त डिजिटल ऑस्कल्लोंस्कोप, आर्बिट्रेरी फंक्शन जेनरेटर, मल्टी आउटपुट पावर सप्लाई, बेंच टॉप मल्टीमीटर, एलसीआर मीटर इत्यादि से युक्त हैं। मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग की कम्प्यूटर एडेड डिजाइन एंड ड्राफ्टिंग लैब में ड्रोन, कार, समुद्री जहाज, राकेट एवं दिन-प्रतिदिन उपयोग होने वाले उपकरणों को भविष्य के अनुरूप अत्याधुनिक करने के लिए डिजाइन एवं सिमुलेशन के साथ विश्लेषण की सुविधा लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रो को उपलब्ध हो गयी है। जिसका उपयोग कर छात्र अपनी स्किल को इंडस्ट्री के अनुरूप कर सकेगें, जिससे विनिर्माण करने वाली बहुराष्ट्रीय कम्पनीओं में छात्रो को डिजाइन स्किल के आधार पर प्लेसमेंट सरलता पूर्वक मिल सकेगी। इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो. मनुका खन्ना, कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह, कार्य अधीक्षक प्रो. डी. के. सिंह, निदेशक द्वितीय परिसर प्रो. आर. के. सिंह के साथ अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।
Modern Bureaucracy