| Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ,(मॉडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)। प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के माध्यम से गरीबों व जरूरतमंदों को मिलने वाले घर सिर्फ चारदीवारी व छत ही नहीं है बल्कि यह उनके सुनहरे व सुरक्षित भविष्य की बुनियाद भी हैं। यह बातें कुलदीप नारायण, संयुक्त सचिव एवं मिशन निदेशक (एचएफए), आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी, प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 एवं लाइट हाऊस प्रोजेक्ट की प्रगति की समीक्षा के दौरान कही।
बैठक में संयुक्त सचिव एवं मिशन निदेशक द्वारा कहा गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के बीएलसी घटक में लम्बित 64,105 आवासों का कार्य नियमित रूप से अनुश्रवण करके तय समय में 2025 तक हर हाल में पूर्ण कर लिया जाये, इस बावत निदेशक सूडा श्रीमती अपूर्वा दुबे द्वारा लम्बित आवासों को मिशन अवधि में पूर्ण किये जाने का आश्वासन दिया गया। संयुक्त सचिव एवं मिशन निदेशक द्वारा कहा गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के बी0एल0सी0 घटक के अन्तर्गत उन यू0एल0बी0 के लिए स्वीकृति का प्रयास किया जाये, जिनमें पीएमएवाई-यू 1.0 में न्यूनतम आवास स्वीकृत किये गये हैं। इसके साथ ही ए0एच0पी0 घटक में लम्बित 16,772 आवासों को मिशन अवधि में पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये, जिसमें आ रही कठिनाईयों के निवारण हेतु आवास एवं विकास परिषद एवं आवास बन्धु तथा लखनऊ विकास प्राधिकरण के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की गयी, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के ए0एच0पी0 घटक के लिए संयुक्त सचिव एवं मिशन निदेशक द्वारा कहा गया कि उ0प्र0 प्रदेश जैसी बड़ी आबादी वाले प्रदेश में किफायती दरों पर आवासीय परिसरों के निर्माण की संख्या को बढ़ाना जरूरी है, जिससे लोगों को कम लागत में सभी बुनियादी सुविधाओं से युक्त आवासीय परिसर उपलब्ध हों। इन परिसरों के भूमि अधिग्रहण के लिए आसपास की बसावत व शहर से दूरी का भी विशेष ध्यान रखा जाये। ए0एच0पी0 घटक में वास्तविक आवश्यकता का आंकलन करने के पश्चात् ही परियोजनाओं को स्वीकृत कराया जाये। लाइट हाऊस प्रोजेक्ट की समीक्षा करते हुए संयुक्त सचिव एवं मिशन निदेशक, भारत सरकार द्वारा उक्त परियोजना के अवशेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये, जिसके क्रम में अजय शाह, मै0 जैम सस्टेनेबल एलएलपी द्वारा दिनांक 10 अगस्त, 2025 तक अवशेष कार्यों को पूर्ण कराये जाने के लिए आश्वस्त किया गया।
Modern Bureaucracy