Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)। पायनियर मोंटेसरी स्कूल की सभी शाखाओं में आज शाम चन्द्रयान -३ की चंद्रमा पर ऐतिहासिक लैंडिंग को देखने के लिए सभी बच्चों ,अभिभावकों और अध्यापकों के लिए स्कूल प्रशासन द्वारा विशेष इंतजाम किए गए थे। चन्द्रयान के चंद्रमा पर लैंड होते ही बच्चे और बड़े सभी रोमांचित हो उठे। इस अवसर पर बच्चों ने तिरंगा लहराकर ,गुब्बारे उड़ा कर तथा, सारे जहां से अच्छा गीतगाकर जश्न मनाया।

बच्चों के साथ अध्यापकों में भी विशेष उत्साह था। बच्चों ने अपनी खुशी का इजहार पोस्टर , मॉडल और रंगोली के माध्यम से जाहिर किया। सभी प्रधानाचार्यों ने बच्चों को बधाई दी। इस अवसर पर प्रबंधक इंजी० ब्रजेंद्र सिंह तथा प्रधानाचार्या शर्मिला सिंह ने सभी को मिठाई खिलाकर इस कामयाबी की बधाई दी।

इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती शर्मिला सिंह ने कहा कि ऐतिहासिक कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए छात्रों और शिक्षकों को आमंत्रित किया गया था, आज सुबह से ही बच्चों और उनके अभिभावकों के साथ शिक्षकों में इस को लेकर काफी उत्सुकता बनी रही। श्रीमती शर्मिला सिंह ने कहा कि यह निश्चित रूप से छात्रों को भविष्य के अंतरिक्ष अन्वेषणों के लिए प्रेरित करेगा।