Breaking News

जिलाधिकारी को अपने बीच देख, वृद्धजनों के चेहरे परआयी मुस्कान

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ/जालौन,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने राठ रोड उरई में स्थित वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया। इस दौरान इन आश्रमों में रह रहे वृद्धजनों से हालचाल लिया, साथ ही वृद्धोंजनों को मिलने वाली सुविधाओं की हकीकत जानी। वहीं अपने बीच जिलाधिकारी को देख वृद्धजन भी खुश दिखे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने वृद्धजनों से कहा कि वृद्धावस्था में व्यायाम, योग जैसी गतिविधियां करना बहुत आवश्यक है। इससे वृद्धावस्था में शरीर स्वस्थ रहता है, उन्होंने वृद्धजनों को नियमित योग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने निर्देशित किया कि वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों की समुचित एवं संवेदनशीलता के साथ देखभाल करना सुनिश्चित की जाए, उनकी प्रत्येक जरूरतों का प्राथमिकता से ध्यान रखा जाये। उन्होंने वृद्धाश्रम की भोजन व्यवस्था, वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाओं की उपलब्धता, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, मनोरंजन के उपकरण, कूलर, पंखे आदि के सम्बंध में विस्तार से जानकारी ली, उन्होंने निर्देशित किया शुद्ध पेयजल हेतु आर ओ वाटर कूलर लगवाना सुनिश्चित करे, साथ ही वृद्ध जनों की सुविधा हेतु दो नए सौचालय का निर्माण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ-सफाई का नियमित करें जिससे किसी भी संक्रमण से बचा जा सके। उन्होंने निर्देशित किया कि वृद्धजनों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए और साथ ही समय-समय पर वृद्धजनों को भ्रमण पर ले जाने के निर्देश दिए। उन्होंने वृद्धजनों के खान-पान से लेकर प्रतिदिन की दिनचर्या और व्यवस्थाओं की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये।

Check Also

डॉक्टरों ने की हड़ताल- पीजीआई, केजीएमयू, क्वीन मैरी, आरएमएल अस्पतालों की चिकित्सीय सेवाएं चरमरायी

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः  कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *