Breaking News

स्वतंत्रता दिवस पर कुलसचिव विनोद सिंह ने दिया छात्रों का यह संदेश

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लखनऊ विश्वविद्यालय कार्यालय मंे कुलसचिव विनोद कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विवि में सांस्कृतिक कार्यक्रमों व देशभक्ति से सराबोर कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत सदाबहार गीत ए मेरे वतन के लोगों और सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा देश भक्ति गीतों से हुई। डॉ सुनीता श्रीवास्तव, डॉ श्रुति , डॉ वैशाली सक्सेना, डॉ मीरासिंह, डॉ कुसुम यादव ,डॉ मानिनी श्रीवास्तव, डॉ किरणलता डंगवाल, एनसीसी के कैडेट्स एवं छात्र-छात्राओं ने बड़े गर्व के साथ प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण लघु नृत्य सृंजना ‘मैं रहू या ना रहू , ये देश रहना चाहिए ‘ का मंचन सांस्कृतिकी के माध्यम से किया जिसने सभी को देशभक्ति भावों से ओतप्रोत कर दिया।

इस अवसर पर कुलसचिव विनोद कुमार सिंह ने राष्ट्र पर बलिदान करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों, राष्ट्रभक्तों को याद करते हुए सभी को भारत के स्वर्णिम अतीत का स्मरण कराते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए तत्पर होने का आह्वान किया। विश्वविद्यालय की अनेक उपलब्धियों के साथ नित्य नवीन उचाइयों को प्राप्त करने के लिए कुलसचिव ने सभी का आह्वाहन किया। कुलसचिव ने वृहद जगरुकता कर नव सृजन का संदेश दिया। कुलसचिव ने सभी छात्र-छात्राओं एवं समस्त स्टाॅफ को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने देश के शहीदों को स्मरण करते हुए छात्रों से देश के चहुमुखी विकास में अपना योगदान देने का आह्वान किया। कुलसचिव श्री सिंह ने कहा कि जैसे किसी देश की ताकत उसके नागरिकों की क्षमता में निहित होती है, वैसे ही किसी विश्वविद्यालय की शक्ति उसके छात्रों के प्रदर्शन और संकल्प पर निर्भर करती है। समय चुनौतीपूर्ण हो सकता है, लेकिन आपकी भूमिका प्रतिभा के लिए प्रयास करना, सर्वश्रेष्ठ बनना और अपराजेय बनना है।

 

उन्होंने कहा कि  न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के विचार भारतीय राष्ट्र को बांधते हैं। हमें यह स्वीकार करना चाहिए कि यह मजबूत आधार ही हमारे तेजी से आगे बढ़ने का कारण है। कार्यक्रम में कुलपति, सभी संकायाध्यक्ष , विभागाध्यक्ष, निदेशक, डीन छात्र कल्याण, मुख्य अभिरक्षक, सभी हॉस्टल के प्रोवोस्ट के साथ छात्र, शिक्षक, एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Check Also

डॉक्टरों ने की हड़ताल- पीजीआई, केजीएमयू, क्वीन मैरी, आरएमएल अस्पतालों की चिकित्सीय सेवाएं चरमरायी

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः  कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *