Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)। लखनऊ विश्वविद्यालय, विधि संकाय की तत्वधान में स्थित ए.डी.आर. ड्राफ्टिंग एवं लिटररी सोसाइटी द्वारा आयोजित डॉक्टर शंकर दयाल शर्मा नेशनल पी.आई.एल. ड्राफ्टिंग कंपटीशन के पोस्टर का विमोचन विधि संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर डॉ. बी. डी. सिंह के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने सोसाइटी के द्वारा कराए जा रहे कार्यक्रम की काफी सराहना की सोसाइटी के शिक्षक समन्वयक प्रो. डॉ. हरिश्चंद्र राम के द्वार पी. आई. एल. ( जनहि याचिका) के बारे में बताया गया कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों को व्यवहारिक ज्ञान देने में सहयोग करते हैं। उन्होंने बताया की सोसायटी के द्वारा आगे भी ऐसे ही कार्यक्रम करवाए जाते रहेंगे। इस प्रतियोगिता में देश के सभी विधि संकाय के छात्र भाग ले सकते हैं और दस हजार तक का पुरस्कार जीत सकते हैं। इस दौरान पूर्व अधिष्ठाता प्रो. डॉ. आर के सिंह , कुलानुशासक प्रो. डॉ. मो. अहमद , प्रो. डॉ. अनुराग श्रीवास्तव ,सोसाइटी के संयुक्त संयोजक हिमांशु कुमार सिंह एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।