Breaking News

ग्रामीण क्षेत्र के डाकघर भी हो रहे हैं हाईटेक

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ, (माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः डाक सेवाएं नवीनतम टेक्नोलॉजी अपनाते हुए नित्य नए आयाम रच रही हैं। भारत सरकार की तमाम अग्रणी योजनाओं को डाकघरों के माध्यम से प्रमुखता से लागू किया गया है। आईपीपीबी उन तमाम लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, जिनके पास बीमा और अन्य वित्तीय सेवाओं तक आसान पहुंच नहीं है। यह बातें वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने जौनपुर प्रधान डाकघर कार्यालय के निरीक्षण के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से लोगों के प्रति अच्छे व्यवहार और विभिन्न सेवाओं में आवंटित लक्ष्यों की प्राप्ति पर जोर दिया। डाक अधीक्षक परमानंद कुमार ने पोस्टमास्टर जनरल का स्वागत करते हुए जौनपुर में डाक सेवाओं की प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने डाकघरों के माध्यम से पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के लिए पंजीयन की भी समीक्षा की। बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र में जौनपुर ने सर्वाधिक 15 हजार लोगों का इसके लिए पंजीयन किया है। पोस्टमैन घर-घर जाकर अपने मोबाइल पर एप्लीकेशन क्यूआरटी पीएम सूर्यघर के द्वारा जानकारी जुटा रहे हैं तथा निःशुल्क पंजीयन कर रहे हैं। जौनपुर ने परिक्षेत्र में सर्वाधिक 2.54 लाख आइपीपीबी खाते खोलकर भी लोगों को ऑनलाइन बैंकिंग और डीबीटी में फायदा पहुँचाया है। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के क्रम में नए मतदाताओं को जोड़ने हेतु जौनपुर में डेढ़ लाख से ज्यादा मतदाता पहचान पत्रों की बुकिंग और वितरण का कार्य किया जा चुका है। पोस्टमास्टर जनरल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के डाकघर भी हाईटेक हो रहे हैं। ई-कामर्स को बढ़ावा देने के लिए कैश ऑन डिलीवरी, डाकियों द्वारा एण्ड्रोयड बेस्ड स्मार्ट फोन आधारित डिलीवरी, जौनपुर के सभी शाखा डाकघरों को दर्पण प्रोजेक्ट के तहत हाइटेक बनाने जैसे तमाम कदम विभाग की ष्डिजिटल इण्डियाष् के तहत की गई पहल हैं। प्रधान डाकघर जौनपुर में ‘डाकघर निर्यात केंद्र’ स्थापित होने से घर बैठे उद्यमियों को विदेशों के लिए पार्सल बुकिंग व कस्टम क्लियरेंस की सुविधा प्रदान की जा रही है। पोस्टमास्टर जनरल ने वित्तीय वर्ष के शेष दिनों में व्यापक अभियान चलाकर विभिन्न सेवाओं में आवंटित लक्ष्यों की प्राप्ति पर जोर दिया। साथ ही साथ विभिन्न सेवाओं से आम जन को जोड़ने, जन परिवाद के त्वरित निस्तारण और ग्राहकों के प्रति संवेदनशीलता पर जोर दिया। इस अवसर पर डाक अधीक्षक परमानन्द कुमार, सहायक डाक अधीक्षक विपिन यादव, डाक निरीक्षक दिलीप पांडेय, शशिकांत कन्नौजिया, व्यास मुनि पाठक, बलवीर सिंह, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक सीनियर मैनेजर साक्षी सिन्हा, पोस्टमास्टर विष्णु देव मिश्रा, जनसंपर्क निरीक्षक ऋषिकेश चैहान, सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

Check Also

जीरो पावर्टी अभियान की शुरूवात को लेकर मुख्य सचिव ने दिये अधिकारियों को निर्देश

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(मॉडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *