Breaking News

आपदा के गर्भ से निकली पीएम स्वनिधि योजना सृजन का पर्याय बनी: मंत्री एके शर्मा

Getting your Trinity Audio player ready...

पीएम स्वनिधि योजना का सफल क्रियान्वयन कर प्रदेश ने देश में रचा कीर्तिमान: निदेशक सूडा

25 नगरीय निकाय व 15 बैंकिंग संस्थान प्रेज पुरस्कार से सम्मानित

लखनऊ। पीएम स्वनिधि योजना स्ट्रीट वेंडर्स व छोटे उद्यमियों के लिए वरदान साबित हुई है। आज इस योजना के माध्यम से प्रदेश के लाखों पथ विक्रेताओं की आजीविका के स्तर में सुधार हुआ है। जब पूरी दुनिया कोरोना के कहर का सामना कर रही थी और हमारे देश में छोटे-छोटे रोजगार करने वालों के सामने रोजी-रोटी समस्या उत्पन्न हो गई थी तब देश के माननीय प्रधानमंत्री जी ने जून 2020 को पीएम स्वनिधि योजना का शुभारंभ किया। आपदा के गर्भ से निकली यह योजना आज सृजन का पर्याय बन गई है। उक्त बातें आज नगरीय निकाय निदेशालय के विशाखा सभागार में प्रेज पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अपने संबंधोन में अरविंद कुमार शर्माा, मंत्री, नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग, ऊर्जा एवं ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग उत्तर प्रदेश ने कही।


नगरीय निकाय निदेशालय के विशाखा सभागार में आज पीएम स्वनिधि योजना की विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नगर निकायों व बैंकों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय मंत्री नगर विकास  एके शर्मा, राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु, नगर विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग,  अजय कुमार शुक्ला, सचिव नगर विकास विभाग, अनुज झा, निदेशक नगरीय निकाय निदेशालय व डॉ. अनिल कुमार निदेशक सूडा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।
कार्यक्रम के उद्धाटन सत्र में अपने संबोधन में निदेशक सूडा ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना में प्रदेश ने देश में सफलता के कीर्तिमान स्थापित किए हैं। शहरी पथ विक्रेताओं की आजीविका में सुधार करने के लिए विभाग द्वारा योजना का क्रियान्वयन पूरी निष्ठा, ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है।
अपने संबोधन में नगर विकास विभाग के सचिव   ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना प्रदेश के स्ट्रीट वेंडर्स व छोटे उद्यमियों के लिए वरदान साबित हो रही है। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर निदेशक नगरीय निकाय अनुज झा ने कहा कि पिछले चार सालों में पीएम स्वनिधि योजना छोटे उद्यमियों व स्ट्रीट वेंडर्स की आजीविका के साथ ही उनके जीवन स्तर को उन्नत बनाने में सफल साबित हुई है।

ये हुए पुरस्कृत

राष्ट्रीय स्तर पर ऋण वितरण में मेगा एंड मिलियन प्लस सिटीज श्रेणी में नगर निगम लखनऊ, मेजर सिटीज श्रेणी में नगर निगम गोरखपुर, नगर निगम बरेली, नगर निगम झांसी, नगर निगम मुरादाबाद व टाउन श्रेणी में नगर पंचायत बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ और नगर पंचायत हाटा जनपद कुशीनगर को प्रेज पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
राज्य स्तर पर ऋण वितरण में मेगा एंड मिलियन प्लस सिटीज श्रेणी में नगर निगम लखनऊ व नगर निगम गाजियाबाद, मेजर सिटीज श्रेणी में नगर निगम गोरखपुर, बरेली म्यूनसिपल कॉरपोरेशन व नगर निगम झांसी शामिल रहे। टाउन श्रेणी में नगर पालिका परिषद नवाबगंज जनपद बाराबंकी, नगर पंचायत बिलारियागंज टाउन जनपद आजमगढ़, नगर पंचायत हाटा जनपद कुशीनगर, नगर पालिका परिषद पडरौना जनपद जनपद कुशीनगर, नगर पालिका परिषद पिलखुआ जनपद हापुड़, नगर पालिका परिषद कथौली जनपद मुजफ्फनगर, नगर पालिका परिषद बेला प्रतापगढ़ जनपद प्रतापगढ़, नगर पालिका परिषद बलरामपुर जनपद बलरामपुर, नगर पंचायत अनपरा जनपद सोनभद्र व नगर पालिका परिषद भरवारी जनपद कौशम्बी को पुरस्कृत किया गया।
स्वनिधि से समृद्धि की श्रेणी में मेगा एंड मिलियन प्लस सिटीज श्रेणी में नगर निगम वाराणसी, मेजर सिटीज श्रेणी में नगर निगम झांसी, नगर निगम शाहजहांपुर व टाउन श्रेणी में नगर पंचायत सराय अकील जनपद कौशाम्बी, नगर पंचायत करारी जनपद कौशाम्बी व नगर पालिका परिषद सिंकदराराऊ जनपद हाथरस को पुरस्कृत किया गया। बेस्ट पफॉरमिंग लीडिंग इंस्ट्ीटयूशनस श्रेणी में एसबीआई व पंजाब नेशनल बैंक तथा दूसरे बेस्ट पफॉरमिंग लीडिंग इंस्ट्ीटयूशनस श्रेणी में बड़ौदा यूपी बैंक को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, इंडियन बैंक, एसबीआई व यूको बैंक की विभिन्न शाखाओं को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया गया।

Check Also

पसंदीदा पर्यटन स्थल बताये और ईनाम पाये

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यरूोक्रेेसी न्यूज)ः उत्तर प्रदेश में आम आदमी से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *