Breaking News

नोटबंदी पर बोले पीएम मोदी- आज के दिन भ्रष्टाचार पर रोक लगी थी, कांग्रेस मुझे गाली देती है

Getting your Trinity Audio player ready...

भोपाल। मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज तूफानी दौरा है. दमोह के बाद पीएम मोदी गुना और मुरैना में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. दमोह में अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज के समय में लोगों को कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत है. कांग्रेस पार्टी को देश और राज्य के विकास से कोई मतलब नहीं है. वह सिर्फ अपना स्वार्थ देखती है. पीएम मोदी ने इस दौरान 8 नवंबर 2016 को की गई नोटबंदी का भी जिक्र किया.
नोटबंदी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज के दिन भ्रष्टाचार पर रोक लगी थी, जो लोग नोटों की गद्दी पर सोते थे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई. पीएम मोदी ने कहा कि इसके लिए कांग्रेस मुझे 100-100 गाली देती है. बता दें कि कांग्रेस ने आज भी इस मुद्दे को उठाया है. राहुल गांधी ने कहा है कि नोटबंदी एक सोची समझी साजिश थी जिससे देश के 99 फीसदी लोगों को नुकसान हुआ है और 1 फीसदी पूंजीपति मोदी ‘मित्रों’ को इसका लाभ पहुंचा है.
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस वो पार्टी है, जो गरीबों के हक का पैसा छीन लेती है, हजारों करोड़ रुपये के घोटाले करती है. कांग्रेस एक समाज को दूसरे समाज से लड़ाकर कुर्सी पर कब्जा करने का खेल खेलती है. उन्होंने कहा कि आज केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार है. भाजपा के सेवाकाल में देश गरीबी से बाहर निकल रहा है, अपनी गरीबी दूर कर रहा है.
पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत में हो रहे विकास की चर्चा कर रही है. आपका जीवन बेहतर हो, आपके जीवन से मुश्किलें कम हो, यही मेरी प्राथमिकता है. पीएम मोदी ने कहा कि देश को आजाद हुए इतने साल हो चुके हैं, लेकिन इतने वर्षों से कांग्रेस देश से एक ही झूठ बार-बार बोलती रही है, गरीबी खत्म करने का नारा देती रही. कांग्रेस कभी गरीबी खत्म नहीं कर पाई, क्योंकि कांग्रेस के नेताओं की नीयत ठीक नहीं थी.
प्रधानमंत्री के बयान की मुख्य बातें
पीएम मोदी ने कहा कि तीसरी बार जब मेरा सेवाकाल प्रारंभ होगा, मैं इस देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया की टॉप 3 में लाकर रहूंगा. हमारे गारंटी खजाने लुटाने की नहीं होती, बल्कि हमारी गारंटी देश को ऑन-बान-शान के साथ आगे ले जाने की होती है. हमारी गारंटी वोट बटोरने की नहीं, बल्कि देशवासियों के सामथ्र्य बढ़ाने की होती है.
पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में जब हम सरकार में आए थे, तब हमारा देश दुनिया की 10वें नंबर की आर्थिक ताकत था. आज भारत ने 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बनकर उस देश को पीछे छोड़ दिया है, जिसने 200 साल तक हम पर राज किया था.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2014 से पहले देश ने 10 वर्ष तक कांग्रेस को मौका दिया था. लेकिन किसी को पता ही नहीं था कि देश के प्रधानमंत्री क्या कर रहे हैं, क्योंकि सब रिमोट से चल रहा था. आज भी कांग्रेस की रिमोट की आदत नहीं जा रही है, उस समय प्रधानमंत्री रिमोट से चलते थे, इन दिनों कांग्रेस के अध्यक्ष रिमोट से चलते हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत की एक गाथा- बुंदेले हर बोलो, हम बचपन में सुनते थे और एक गाथा आज हम दुनिया को सुना रहे हैं. भारत का ये गौरवगान आज संभव न हो पाता, अगर इतना आशीर्वाद मुझपर न होता. आज दमोह और पूरा मध्य प्रदेश कह रहा है – एक बार फिर मोदी सरकार.
उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में भारत का परचम लहरा रहा है. जमीन से लेकर अंतरिक्ष तक भारत का गौरवगान हो रहा है. भारत का चंद्रयान वहां पहुंचा है, जहां दुनिया का कोई देश नहीं पहुंचा. भारत में हुए जी20 सम्मेलन की प्रशंसा पूरे विश्व में हो रही है. भारत के युवा बेटे-बेटियां खेल के मैदान में आज नए-नए रिकॉर्ड बना रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा का प्रयास सिर्फ सुविधाएं जुटाने तक सीमित नहीं है. हम गरीब, परिवारों को उनकी शिक्षा और कौशल विकास के लिए भी अवसर दे रहे हैं.

 

Check Also

डॉक्टरों ने की हड़ताल- पीजीआई, केजीएमयू, क्वीन मैरी, आरएमएल अस्पतालों की चिकित्सीय सेवाएं चरमरायी

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः  कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *