| Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ, (माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता खासे उत्साहित हैं, पार्टी के कार्यकर्ताओं की नजर अब प्रदेश में होने वाले उपचुनावों पर टिकी है, इसके लिए अभी से कील कांटे दुरूस्त किये जा रहे हैं। इसी क्रम में आज समाजवादी बाबा साहेब अम्बेडकर वाहिनी के प्रमुख पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की एक खास बैठक आयोजित की गयी, जिसका नेतृत्व अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि वाहिनी के कार्यकर्ता पीडीए महापंचायत के माध्यम से गांव-गांव जाकर जनता को जागरूक करेंगे और अम्बेडकर विचारधारा व समाजवादी विचारधारा के लोगों को एकजुट करेंगे। बैठक में आगामी विधानसभा के उप चुनाव को लेकर निर्णय लिया गया कि उप चुनावो में सपा उम्मीदवार को बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता मिलकर तन-मन-धन से विजयी बनाने का काम करेंगे।
इस अवसर पर श्री भारती ने कहा कि लोकसभा चुनावो में पूरे देश में पीडीए के लोगों ने संविधान बचाने के लिए एकजुट होकर भाजपा को सबक सिखाया और सपा गठबंधन को यूपी मे लोक सभा की 43 सीटे देकर अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत किया है। श्री भारती ने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपचुनाव को लेकर पोलिंग स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है। वाहिनी के कार्यकर्ता पीडीए महापंचायत के माध्यम से गांव-गांव जाकर जनता को जागरूक करेंगे और अम्बेडकर विचारधारा व समाजवादी विचारधारा के लोगों को एकजुट करेंगे।
श्री भारती ने कहा कि दलित समाज बड़े उत्साहपूर्वक अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा से जुड़ रहा है। श्री भारती ने कहा कि 2027 विधानसभा चुनावो को लेकर अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा अम्बेडकर वाहिनी के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने चुनाव की तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू कर दी है। श्री भारती ने कहा कि भाजपा और आरएसएस की जो संविधान बदलने की मंशा है उसे बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के कार्यकर्ता कभी पूरा नही होने देंगे। बैठक में श्री भारती ने सभी पदाधिकारियों का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि कुछ महीने में विधानसभा का उपचुनाव होना है। सभी साथी पोलिंग बूथ स्तर पीडीए जन चैपाल कार्यक्रम करना शुरु कर दें । दलित समाज ने संविधान को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी-इंडिया गठबंधन का जबरदस्त साथ दिया। इसके लिए समाजवादी पार्टी तथा अम्बेडकर वाहिनी हृदय से आभार व्यक्त करता है। बैठक में प्रमुख रूप से देवकली प्रसाद रावत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सत्य प्रकाश सोनकर राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव, तरुण रावत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पूजा गौतम राष्ट्रीय महासचिव, सुधीर गौतम राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राजेश भारती राष्ट्रीय महासचिव, विनायक सोनकर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राम मूर्ति चैरसिया राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, सत्येन्द्र कुमार पानू राष्ट्रीय महासचिव, किरन वर्मा राष्ट्रीय महासचिव, शिवाजी दोहरे राष्ट्रीय महासचिव, सिया राम जैसल, सुरेंद्र सिंह गौतम, अजय गौतम, उमाशंकर बेरिया, बहरैची प्रसाद, डा. अयोध्या प्रसाद, मान सिंह पटेल, शमशाद सैफी, राजेश कनौजिया, कैलाश चन्द्र त्यागी, उत्कर्ष पटेल, संतोष रावत, इन्दु कुमारी, सुमन भार्गव, शशिकांत भारती, जितेंद्र कुमार भारती, राकेश रंजन , फौजी महेश गौतम, राजेश सरोज, राम बली चैरसिया, बाबू लाल आदि उपस्थित रहे !
Modern Bureaucracy