Breaking News

मुंबई एयर होस्टेस मर्डर के आरोपी ने की आत्महत्या, लॉक-अप में लगाई फांसी

Getting your Trinity Audio player ready...

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुंबई में ट्रेनी एयर होस्टेस रूपल ओगरे की उसके फ्लैट में हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप एक सफाईकर्मी पर लगा था, जिसका नाम विक्रम अटवाल था। पुलिस ने आरोपी विक्रम को गिरफ्तार कर लिया था। इस बीच, उसने पुलिस लॉक-अप में शुक्रवार को आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि पैंट से फांसी लगाकर उसने सुसाइड किया है।
इस हत्याकांड के शुरुआती पुलिस जांच में यह सामने आया था कि रूपल और विक्रम के बीच पहले से विवाद चला आ रहा था। रूपल जिस सोसाइटी में रहती थी, उसके साफ-सफाई को लेकर विक्रम के साथ कई बार कहासुनी भी हुई थी। संभवत: इसी बात से खुन्नस में आकर विक्रम ने रूपल की हत्या कर दी।
रूपल ओगरे हत्याकांड में एक और बात की भी खूब चर्चा रही। वह था एकतरफा लव। सूत्रों के मुताबिक, विक्रम रूपल ओगरे से एकतरफा मोहब्बत करता था, जिसका पता रूपल को चल गया था। इसको लेकर उसने विक्रम को चेताया भी था। हालांकि, पुलिस इन सभी एंगल की जांच कर ही रही थी कि विक्रम ने सुसाइड कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी विक्रम ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया था। रूपल मुंबई के अंधेरी ईस्ट के मरोल में एक सोसाइटी के एक फ्लैट में रहती थी। 4 सितंबर की रात सोसायटी में उस वक्त हडक़ंप मच गया, जब पता चला कि एक युवती की हत्या हो गई है। वह युवती रूपल ही थी। रूपल जिस फ्लैट में रहती थी, वहां पर जब लोग पहुंचे तो फर्श पर खून फैला था। पुलिस ने रूपल के शव को बाथरूम से बरामद किया था। वहीं, पुलिस अधिकारियों ने आरोपी को पकडऩे के लिए आठ टीमों का गठन किया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो आरोप विक्रम उसमें नजर आया। पुलिस ने 12 घंटे के अंदर आरोपी को पकड़ लिया।
रूपल अपनी बड़ी बहन के साथ मुंबई में रह रही थी। इस फ्लैट में एक युवक भी रहता था। लेकिन, जिस दिन रूपल की हत्या हुई, दोनों फ्लैट में मौजूद नहीं थे। रूपल की बड़ी बहन छत्तीसगढ़ गई थी। परिजनों के मुताबिक, रूपल का सपना था कि वह एक एयर होस्टेस बने, इसके लिए वह मुंबई में ट्रेनिंग भी ले रही थी। वह पढऩे में भी तेज थी।

Check Also

खनन विभाग में अग्निकांड का पर्दाफाश करेगी एसटीएफ, पूर्व में भी अग्निकांड की गुत्थी सुलझा चुकी है एसटीएफ

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)। खनन निदेशालय में बीते मंगलवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *