| Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)। लखनऊ विश्वविद्यालय के दर्शनशास्त्र विभाग में आयोजित विशेष व्याख्यान माला के चतुर्थ दिवस कांट की पुस्तक क्रिटिक ऑफ प्योर रीजन के अंतर्गत मुख्य अतिथि प्रो राकेश चंद्रा ने बुद्धि के बारह विकल्प, सेल्फ नोइंग के बारे में विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से विभिन्न विषयों पर विहंगम चर्चा की। प्रो चंद्रा ने सत्र के अन्त में प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं के समुचित समाधान प्रस्तुत किए। इस सत्र का समापन डॉ राजेश्वर यादव ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करके किया। इस सत्र में विभाग के सभी प्रोफेसर, शोध छात्र , स्नातक तथा परास्नातक के छात्र, प्रतिभागी उपस्थित रहे।
Modern Bureaucracy